यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक प्राइवेट कंपनी के एमडी के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं. यमुनानगर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए चंद घंटों के भीतर आरोपियों से अपहृत कंपनी के एमडी को छुड़वाया और आरोपियों को पकड़ लिया है.
यमुनानगर में किडनैपिंग : शुक्रवार को यमुनानगर के सेक्टर 17 स्थित एग्रो नेचर फार्मिंग कंपनी की बैठक के बाद कंपनी एमडी के अपहरण का मामला सामने आया है. बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों से एजेंट आए हुए थे. बैठक खत्म होने के बाद कंपनी के एमडी राकेश शर्मा को पांवटा साहिब निवासी रिंकू और नाहन निवासी कमलेश लंच के लिए बुड़िया चुंगी स्थित एक ढाबे पर ले गए. ढाबे के बाहर ही उन्होंने कुछ लोगों के साथ मिलकर जबर्दस्ती कंपनी के एमडी को अपनी कार में किडनैप कर लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई अपहरण की तस्वीरें : अपहरण की तस्वीर ढाबे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग जबरदस्ती कार में बैठाकर कंपनी के एमडी को अपने साथ ले जा रहे हैं. अपहरण के बाद वे कंपनी के एमडी को हिमाचल प्रदेश की तरफ ले जाने लगे. इस दौरान कंपनी के कर्मचारी नरेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी.
पुलिस ने बदमाशों को दबोचा : बुड़िया चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया और उन्हें पांवटा साहिब जाकर दबोच लिया. साथ ही केंचुआ खाद कंपनी के एमडी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि पावटा साहिब निवासी रिंकू और नाहन निवासी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : नूंह के पिनगवां में हेलिकॉप्टर से आए दूल्हे राजा, आसमान के रास्ते ले उड़े दुल्हन
ये भी पढ़ें : हिसार के भाईयों का कमाल, कश्मीर की केसर कमरे में उगाकर हो गए मालामाल
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई
ये भी पढ़ें : मधुमक्खी के ज़हर से बन सकते हैं करोड़पति!, रातों-रात आप ऐसे हो जाएंगे मालामाल