ETV Bharat / state

पंडित नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेताओं ने कहा,'विचारधारा आज भी प्रासंगिक' - TRIBUTE TO PANDIT JAWAHARLAL NEHRU

पंडित नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दिया और उनकी विचारधारा को प्रासंगिक बताया.

JAWAHARLAL NEHRU
पंडित नेहरू को नमन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2025 at 1:24 PM IST

Updated : May 28, 2025 at 3:31 PM IST

3 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा स्थित नेहरू उद्यान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने नेहरूजी के आदर्शों को याद करते हुए उनके योगदान को देश की दिशा और दशा निर्धारण में ऐतिहासिक बताया.

पंडित नेहरू को किया याद: नगर के पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने कहा, "पंडित नेहरू ने न सिर्फ आजाद भारत को आधुनिक विज्ञान, शिक्षा और सामाजिक समावेशिता की ओर बढ़ाया, बल्कि देश को औद्योगिकरण और वैश्विक मंच पर खड़ा करने की मजबूत नींव भी रखी. आईआईटी, आईआईएम और भाखड़ा नांगल डैम जैसे विश्वस्तरीय संस्थान और परियोजनाएं नेहरूजी की दूरदर्शिता का प्रमाण हैं.''

पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

''पंडित नेहरु ने क्रांतिकारी कदम उठाए'': पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा,''पंडित नेहरू ने देश को न केवल आजादी के बाद स्थायित्व प्रदान किया, बल्कि औद्योगिक नीति के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए. एक समय जब हमारे देश में सुई तक नहीं बनती थी, तब उन्होंने भेल, सेल, भाखड़ा नांगल जैसे उद्योगों की सौगात दी.''

Tribute To Pandit Jawaharlal Nehru
पंडित जवाहरलाल नेहरू को नमन (ETV BHARAT)

उद्यान की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता: कांग्रेस नेताओं ने आमाखेरवा स्थित नेहरू उद्यान की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई. पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने बताया, "पार्क में लगे सभी व्यायाम उपकरण और बच्चों के झूले गायब हो चुके हैं. पार्क की मौजूदा हालत निराशाजनक है."

संरक्षण की मांग: राजकुमार केशरवानी ने कहा, "यह पार्क एसईसीएल के अधीन है और वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. यहां लगी नेहरूजी की प्रतिमा भी रंग रोगन और संरक्षण की बाट जोह रही है. हम सभी कांग्रेसजन एसईसीएल के सीजीएम से मिलकर पार्क के जीर्णोद्धार और प्रतिमा की मरम्मत के लिए आग्रह करेंगे."

Pandit Jawaharlal Nehru
मनेंद्रगढ़ में पंडित नेहरू को कांग्रेस ने किया नमन (ETV BHARAT)

''नेहरू की विचारधारा आज भी प्रासंगिक'': कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पंडित नेहरू की विचारधारा आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है. लोकतंत्र, संविधान, विज्ञान और शिक्षा की दिशा में उनके प्रयास राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बने हुए हैं. उनके जीवन और आदर्श देश को आगे ले जाने की राह दिखाते रहेंगे. सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उद्यान की मरम्मत के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासनिक कदम उठाने का संकल्प लिया.

संकरी में समाधान शिविर बना उम्मीदों का चौपाल: पंचायत भवन, आंगनबाड़ी और क्लास रूम निर्माण को स्वीकृति

बलौदाबाजार में नौकरी: बाल विकास परियोजना लवन में आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पदों पर भर्ती

पंडीराम मंडावी को पद्मश्री सम्मान, गढ़बेंगाल से रायपुर तक खुशी, सीएम साय ने दी बधाई

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि पर मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा स्थित नेहरू उद्यान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने नेहरूजी के आदर्शों को याद करते हुए उनके योगदान को देश की दिशा और दशा निर्धारण में ऐतिहासिक बताया.

पंडित नेहरू को किया याद: नगर के पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने कहा, "पंडित नेहरू ने न सिर्फ आजाद भारत को आधुनिक विज्ञान, शिक्षा और सामाजिक समावेशिता की ओर बढ़ाया, बल्कि देश को औद्योगिकरण और वैश्विक मंच पर खड़ा करने की मजबूत नींव भी रखी. आईआईटी, आईआईएम और भाखड़ा नांगल डैम जैसे विश्वस्तरीय संस्थान और परियोजनाएं नेहरूजी की दूरदर्शिता का प्रमाण हैं.''

पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

''पंडित नेहरु ने क्रांतिकारी कदम उठाए'': पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा,''पंडित नेहरू ने देश को न केवल आजादी के बाद स्थायित्व प्रदान किया, बल्कि औद्योगिक नीति के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए. एक समय जब हमारे देश में सुई तक नहीं बनती थी, तब उन्होंने भेल, सेल, भाखड़ा नांगल जैसे उद्योगों की सौगात दी.''

Tribute To Pandit Jawaharlal Nehru
पंडित जवाहरलाल नेहरू को नमन (ETV BHARAT)

उद्यान की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता: कांग्रेस नेताओं ने आमाखेरवा स्थित नेहरू उद्यान की बदहाल स्थिति पर गहरी चिंता जताई. पार्षद स्वप्निल सिन्हा ने बताया, "पार्क में लगे सभी व्यायाम उपकरण और बच्चों के झूले गायब हो चुके हैं. पार्क की मौजूदा हालत निराशाजनक है."

संरक्षण की मांग: राजकुमार केशरवानी ने कहा, "यह पार्क एसईसीएल के अधीन है और वर्तमान में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. यहां लगी नेहरूजी की प्रतिमा भी रंग रोगन और संरक्षण की बाट जोह रही है. हम सभी कांग्रेसजन एसईसीएल के सीजीएम से मिलकर पार्क के जीर्णोद्धार और प्रतिमा की मरम्मत के लिए आग्रह करेंगे."

Pandit Jawaharlal Nehru
मनेंद्रगढ़ में पंडित नेहरू को कांग्रेस ने किया नमन (ETV BHARAT)

''नेहरू की विचारधारा आज भी प्रासंगिक'': कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पंडित नेहरू की विचारधारा आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक है. लोकतंत्र, संविधान, विज्ञान और शिक्षा की दिशा में उनके प्रयास राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा बने हुए हैं. उनके जीवन और आदर्श देश को आगे ले जाने की राह दिखाते रहेंगे. सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की और उद्यान की मरम्मत के साथ ही सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासनिक कदम उठाने का संकल्प लिया.

संकरी में समाधान शिविर बना उम्मीदों का चौपाल: पंचायत भवन, आंगनबाड़ी और क्लास रूम निर्माण को स्वीकृति

बलौदाबाजार में नौकरी: बाल विकास परियोजना लवन में आंगनबाड़ी सहायिका के 7 पदों पर भर्ती

पंडीराम मंडावी को पद्मश्री सम्मान, गढ़बेंगाल से रायपुर तक खुशी, सीएम साय ने दी बधाई

Last Updated : May 28, 2025 at 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.