ETV Bharat / state

शिमला शहर के कितने बदलेंगे हालात? आज से लागू होंगे कई जरूरी बदलाव - SHIMLA BUDGET 2025

नगर निगम शिमला द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पेश किया गया बजट आज से लागू. जिसके तहत शिमला में कई बदलाव होंगे.

MC SHIMLA BUDGET 2025
शिमला में आज से लागू होंगे जरूरी बदलाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 1, 2025 at 10:50 AM IST

4 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ नई व्यवस्था लागू हो गई है. इसका मुख्य कारण नगर निगम शिमला के बजट पर अमल होना है. नगर निगम शिमला ने हाल ही में बजट 2025 पेश किया है, जिसमें 1 अप्रैल यानी आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे. ये बजट शहर के विकास और नागरिकों की सुविधाओं पर केंद्रित है.

188.53 करोड़ रुपए का बजट

नगर निगम शिमला ने 188.53 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें डिजिटलाइजेशन, खेल सुविधाओं, पर्यटन विकास और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है. शहर की आय बढ़ाने, ई-व्हीकल को प्रोत्साहित करने और युवाओं को नशे से दूर रखने पर ध्यान दिया गया है.

बजट की अहम बातें जो आज से होगी लागू

  • नगर निगम शिमला द्वारा एकीकृत स्मार्ट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (Integrated Smart Solid Waste Management System) तैयार करने की प्रस्तावना है, जिस पर 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
  • नगर निगम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए ई-कार्ड की सुविधा का प्रावधान किया है. इस कार्ड से जरिए पर्यटकों को शहर की हेरिटेज साइट्स घूमने की व्यवस्था होगी, जिसमें गाइड को भी शामिल किया जाएगा.
  • शहर में पालतू और आवारा कुत्तों का सर्वे कराने की प्रस्तावना है, जिसके तहत कुत्तों में माइक्रोचिप लगाई जाएगी. इसके अलावा जिन कुत्तों की नसबंदी नहीं हुई है, उनकी नसबंदी की जाएगी.
  • नगर निगम क्षेत्र की परिधि में पंथाघाटी से तारा देवी तक सड़क किनारे वर्षा शालिका बनाने के लिए मेयर द्वारा नेशनल हाईवे से आग्रह किया गया था, जिसके तहत 5 वर्षा शालिकाओं का काम पूरा कर लिया गया है. शेष 6 वर्षा शालिकाओं का कार्य पूरा किया जाना है. जिसकी कुल लागत 1.25 करोड़ रुपए आएगी. जिन्हें आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में पूर्ण कर लिया जाएगा.
  • नगर निगम शिमला के माननीय पार्षदों द्वारा दिए गए बजट सुझावों के अनुरूप विभिन्न वार्डो में पार्क/पार्किंग/खेल मैदान/ओपन जिम/रोगी वाहन सड़क बनाने की प्रस्तावना पर कार्य किया जाएगा.
  • इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीएनजी (Pipe Natural Gas) डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट दाइनी के बगीचे में लगाने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शिमला शहर में आने वाले पर्यटकों को ई-कार्ट के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों हेरिटेज भवनों को दिखाने की प्रस्तावना है.
MC SHIMLA BUDGET 2025
शिमला शहर (ETV Bharat)
  • नगर निगम परिधि में जहां-जहां पर भी घरों में दुकान चलाई जा रही है, उन सभी दुकानों की दर को व्यावसायिक दर पर करने की प्रस्तावना है.
  • शहर में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत खेल के मैदान और ओपन जिम खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
  • नगर निगम द्वारा महिलाओं के लिए निगम परिधि में गुलाबी शौचालय (Pink Toilet) आधुनिक सुविधाओं सहित स्थापित करने की प्रस्तावना है.
  • अब लोग घर बैठे ही जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. निगम डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
  • आगामी वर्ष 2025-26 में वन संरक्षण एवं पर्यावरण की दृष्टि से 5000 वृक्ष लगाने की प्रस्तावना है.
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने व बेचने के लिए Monthly Haat के तहत उपयुक्त स्थान दिया जाएगा.
  • सी एंड डी अपशिष्ट के संग्रहण, परिवहन और निपटान के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित करने की योजना है. नगर निगम शिमला की परिधि में विधवा और विकलांगों के लिए निगम की परिधि में नई दुकानों/पार्किंग में प्राथमिकता देने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला की परिधि में 1000 सोलर लाइट लगाने की प्रस्तावना है.
  • छोटा शिमला में खोले गए रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर (RRR) की सफलता को देखते हुए 3 और रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर (RRR) खोलने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला द्वारा अपनी गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से ई-व्हीकल में बदला जाएगा.
  • नगर निगम शिमला के संजौली में तहबाजारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की प्रस्तावना है, जिस पर राशि 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
  • नगर निगम शिमला द्वारा कमला नेहरू अस्पताल के नजदीक अपना प्रीमियम गेस्ट हाउस बनाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गेहूं की MSP तय, आज से खरीद शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ नई व्यवस्था लागू हो गई है. इसका मुख्य कारण नगर निगम शिमला के बजट पर अमल होना है. नगर निगम शिमला ने हाल ही में बजट 2025 पेश किया है, जिसमें 1 अप्रैल यानी आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे. ये बजट शहर के विकास और नागरिकों की सुविधाओं पर केंद्रित है.

188.53 करोड़ रुपए का बजट

नगर निगम शिमला ने 188.53 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, जिसमें डिजिटलाइजेशन, खेल सुविधाओं, पर्यटन विकास और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है. शहर की आय बढ़ाने, ई-व्हीकल को प्रोत्साहित करने और युवाओं को नशे से दूर रखने पर ध्यान दिया गया है.

बजट की अहम बातें जो आज से होगी लागू

  • नगर निगम शिमला द्वारा एकीकृत स्मार्ट ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली (Integrated Smart Solid Waste Management System) तैयार करने की प्रस्तावना है, जिस पर 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
  • नगर निगम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए ई-कार्ड की सुविधा का प्रावधान किया है. इस कार्ड से जरिए पर्यटकों को शहर की हेरिटेज साइट्स घूमने की व्यवस्था होगी, जिसमें गाइड को भी शामिल किया जाएगा.
  • शहर में पालतू और आवारा कुत्तों का सर्वे कराने की प्रस्तावना है, जिसके तहत कुत्तों में माइक्रोचिप लगाई जाएगी. इसके अलावा जिन कुत्तों की नसबंदी नहीं हुई है, उनकी नसबंदी की जाएगी.
  • नगर निगम क्षेत्र की परिधि में पंथाघाटी से तारा देवी तक सड़क किनारे वर्षा शालिका बनाने के लिए मेयर द्वारा नेशनल हाईवे से आग्रह किया गया था, जिसके तहत 5 वर्षा शालिकाओं का काम पूरा कर लिया गया है. शेष 6 वर्षा शालिकाओं का कार्य पूरा किया जाना है. जिसकी कुल लागत 1.25 करोड़ रुपए आएगी. जिन्हें आगामी वित्त वर्ष 2025-26 में पूर्ण कर लिया जाएगा.
  • नगर निगम शिमला के माननीय पार्षदों द्वारा दिए गए बजट सुझावों के अनुरूप विभिन्न वार्डो में पार्क/पार्किंग/खेल मैदान/ओपन जिम/रोगी वाहन सड़क बनाने की प्रस्तावना पर कार्य किया जाएगा.
  • इंडियन ऑयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पीएनजी (Pipe Natural Gas) डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट दाइनी के बगीचे में लगाने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला पर्यटन विभाग के साथ मिलकर शिमला शहर में आने वाले पर्यटकों को ई-कार्ट के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थानों हेरिटेज भवनों को दिखाने की प्रस्तावना है.
MC SHIMLA BUDGET 2025
शिमला शहर (ETV Bharat)
  • नगर निगम परिधि में जहां-जहां पर भी घरों में दुकान चलाई जा रही है, उन सभी दुकानों की दर को व्यावसायिक दर पर करने की प्रस्तावना है.
  • शहर में युवाओं के लिए खेल सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत खेल के मैदान और ओपन जिम खोले जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
  • नगर निगम द्वारा महिलाओं के लिए निगम परिधि में गुलाबी शौचालय (Pink Toilet) आधुनिक सुविधाओं सहित स्थापित करने की प्रस्तावना है.
  • अब लोग घर बैठे ही जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे. निगम डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
  • आगामी वर्ष 2025-26 में वन संरक्षण एवं पर्यावरण की दृष्टि से 5000 वृक्ष लगाने की प्रस्तावना है.
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने व बेचने के लिए Monthly Haat के तहत उपयुक्त स्थान दिया जाएगा.
  • सी एंड डी अपशिष्ट के संग्रहण, परिवहन और निपटान के लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित करने की योजना है. नगर निगम शिमला की परिधि में विधवा और विकलांगों के लिए निगम की परिधि में नई दुकानों/पार्किंग में प्राथमिकता देने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला की परिधि में 1000 सोलर लाइट लगाने की प्रस्तावना है.
  • छोटा शिमला में खोले गए रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर (RRR) की सफलता को देखते हुए 3 और रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल सेंटर (RRR) खोलने की प्रस्तावना है.
  • नगर निगम शिमला द्वारा अपनी गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से ई-व्हीकल में बदला जाएगा.
  • नगर निगम शिमला के संजौली में तहबाजारियों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की प्रस्तावना है, जिस पर राशि 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
  • नगर निगम शिमला द्वारा कमला नेहरू अस्पताल के नजदीक अपना प्रीमियम गेस्ट हाउस बनाने की योजना है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गेहूं की MSP तय, आज से खरीद शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.