राजनांदगांव: सोमनी पुलिस के हत्थे एक ऐसा चोर गिरोह चढ़ा है जो बाइकें चोरी कर सस्ते दामों पर बेच दिया करता था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि बाइक चोर गिरोह का सरगना एमबीए का स्टूडेंट है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. चोर गिरोह के पास से पुलिस ने चोरी की कुल 13 बाइकें बरामद की है.
एमबीए का स्टूडेंट निकला बाइक चोर: पुलिस ने चोर गिरोह के जिन तीन लोगों को पकड़ा है उन्होने चोरी की वारदातों में शामिल होने का गुनाह कबूल किया है. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर चोरी की बाइक खरीद वाले लोगों को भी पकड़ा है. दरअसल, पुलिस को मुखबिर के जरिए ये सूचना मिली थी कि शहर में एक चोर गिरोह एक्टिव है. चोर गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि एक एमबीए का स्टूडेंट है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह के लोगों की क्राइम कुंडली खंगालनी शुरू की.
गिरोह के लोग बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए लोगों को पास से चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं: मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव
खरीदार भी गिरफ्तार: एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि चोर गिरोह के लोग बाइक चोरी करने के बाद अलग अलग जगहों पर उसे छुपाकर रखते थे. गिरोह के लोग बड़े ही शातिर अंदाज में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए चोर शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके और चौराहे पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. बाइक चोरी करने के बाद उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश भी करते थे. पकड़े गए चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.