नूंह: जिला जेल नूंह सालम्बा में बंद 64 वर्षीय कैदी ओम प्रकाश की बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. ओम प्रकाश, मथुरा जिले के रेहरा गांव (थाना बरसाना) का निवासी था और वर्ष 2018 के एक पोक्सो केस में दोषी करार दिया गया था. वह 20 साल की कठोर कारावास की सजा काट रहा था और 5 सितंबर 2019 से नूंह की जेल में बंद था.
अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बीती रात जब ओम प्रकाश की तबीयत अचानक खराब हुई तो जेल प्रशासन ने तुरंत उसे गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, फिलहाल मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
जांच में जुटा प्रशासन, मौत पर संदेह
जेल प्रशासन और पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सके.
इसे भी पढ़ें- अंबाला रेलवे स्टेशन पर कूदते-फांदते पटरी पार कर रहे लोग, रेलवे कर्मचारी खुद उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
इसे भी पढ़ें- हरियाणा सचिवालय और CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया गया, 3 घंटे तक चला सर्चिंग ऑपरेशन