मथुरा : प्रेमिका के लिए युवक ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को घसीटकर घर के पीछे ले गया. वहां गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. माता-पिता ने बहू के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा. अनहोनी की आशंका पर पिता ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ तो आरोपी ने पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया.
11 साल पहले हुई थी शादी, परिवार में 6 बेटियां : यमुना पार थाना क्षेत्र में गांव सुखदेव नगर है. यहां पर विजय (32) अपनी पत्नी रेखा (28) व माता-पिता के साथ रहता है. रेखा बलदेव थाना क्षेत्र के गांव बरौली की रहने वाली थी. विजय और रेखा की शादी 11 साल पहले हुई थी. दोनों की 6 बेटियां भी हैं. विजय का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक युवती से चल रहा है. इसकी भनक रेखा को लग गई थी.
लाश को घसीटकर ले गया घर के पीछे : पुलिस के अनुसार इसे लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होते रहते थे. गुरुवार की रात रेखा ने विजय को प्रेमिका से मिलने से रोका तो वह आपा खो बैठा. विजय रेखा को पीटने लगा. उसने तब तक उसे पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. घटना के दौरान परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे. हत्या के बाद विजय पत्नी की लाश को घसीटकर घर के पीछे ले गया. वहां उसने गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया. इसके बाद घर पर आकर लेट गया.
आरोपी ने कबूला पत्नी की हत्या का जुर्म : सुबह मां अनीता देवी ने विजय से बहू के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करने लगा. पिता प्रकाश ने भी रेखा के बारे में पूछा तब भी वह कोई जवाब नहीं दे रहा था. इस पर पिता को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. बताया कि रेखा की हत्या कर शव को दफना दिया है.
मां अनीता देवी ने बताया कि मेरे बेटे ने बहू की हत्या कर दी. रात को खा-पीकर दोनों सोए थे. हम तो बाहर सोए थे. रात में क्या हुआ, हमें नहीं पता. हम सुबह जानवरों को चारा डालने के लिए जगे. बेटे से बहू के बारे में पूछा तो कहने लगा कि मुझे नहीं पता. बहू रोज सुबह उठती थी, खाना बनाती थी. आज उसके न दिखने पर शक हुआ. बेटे को फांसी मिलनी चाहिए.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेखा के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : गोली मारकर सेना के जवान की हत्या; खेत में मिली खून से सनी लाश, 1 महीने की छुट्टी पर आया था घर