मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में मंगलवार को छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. कस्बे में गोकुलनाथ मंदिर से ढोल-नगाड़े बैंड-बाजे के साथ ठाकुर जी का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया. मुरलीधर घाट पर गोपियों के साथ कृष्ण के बाल स्वरूप बालक ने छड़ी मार होली खेली. मुरलीधर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा कृष्ण की लीला प्रस्तुत की गई.
मथुरा-बनारस होली LIVE; गोकुल में खेली जा रही छड़ीमार होली, काशी में मणिकर्णिका घाट पर उड़ रही भस्म - HOLI 2025


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : March 11, 2025 at 6:36 AM IST
|Updated : March 11, 2025 at 7:18 PM IST
रंगों का त्यौहार होली अब कुछ ही दिन दूर है. यूपी के कई शहरों में होली का उल्लास दिखाई देने लगा है. मथुरा-बरसाना में 40 दिनों का रंगोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. आज गोकुल में छड़ीमार होली खेली जा रही है. सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली खेली गई थी. इसी कड़ी में बनारस में चिता भस्म की होली का सिलसिला जारी है. आज मणिकर्णिका घाट पर दोपहर में चिता की भस्म से होली खेली जा रही है. इसी तरह अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ...
LIVE FEED
गोकुल में खेली गई छड़ी मार होली
गोकुल में छड़ीमार होली की धूम, देखने के लिए जुटे देशी-विदेशी पर्यटक
मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल में छड़ी मार होली खेली जा रही है. गोकुल कस्बे में ठाकुर जी का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े. श्रद्धालुओं ढोल नगाड़े की धुन पर नृत्य किया.
मणिकर्णिका घाट पर उड़ रही चिताओं की भस्म
बनारस में मणिकर्णिका घाट पर आज मसाने की होली खेली जा रही है. दोपहर में मसाननाथ की आरती की गई. इसके बाद भस्म होली खेलने का सिलसिला शुरू हुआ. तमाम नागा संन्यासी भी इस अनोखी होली में शामिल हुए. काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी इस भस्म होली का लुत्फ उठा रहे हैं.
द्वारकाधीश मंदिर में जमकर उड़े गुलाल
मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर के कुंज भवन में ढोल-नगाड़े और मंजीरे की धुन पर सोमवार को जमकर गुलाल उड़े. द्वारकाधीश मंदिर में एक माह से होली के रसिया गायन का कार्यक्रम चल रहा है. रंगभरनी एकादशी के दिन कुंज भवन में होली खेली गई. मंदिर में विराजमान ठाकुर ने भक्तों के साथ होली खेली. देश-विदेश से आए हजारों भक्तों ने टेसू के शुद्ध फूल अबीर गुलाल से होली खेली. रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक रसिया गायन के साथ ठाकुर जी होली खेलते हैं. दोपहर 12 बजे से भव्य बगीचे का आयोजन मंदिर में होता है. बगीचे के विशेष दर्शन दोपहर 1 से 2:30 बजे तक निरंतर होते हैं. ठाकुर जी के शयन के दर्शन सांयकाल 4:30 बजे से 5:00 बजे तक होते हैं.
द्वारकाधीश मंदिर पुजारी राकेश तिवारी ने बताया सोमवार को पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर शहर के द्वारकाधीश मंदिर में होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. रंग भरी एकादशी से मंदिरों में होली शुरू हो जाती है.

मथुरा में होली की धूम, श्री कृष्ण जन्मभूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मथुरा में होली की धूम मची है. शहर से लेकर देहात तक साधु-संतों के आश्रम और मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ होली खेली जा रही है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. सोमवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फूलों की होली खेली गई. लठ्ठमार चरकुला नृत्य का भी आयोजन हुआ. रंग-गुलाल भी उड़े.
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के केशव वाटिका प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगोत्सव का उल्लास दिखा. शुभारंभ रमन रेती आश्रम के गुरु शरणानंद महाराज ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतार कर किया. कार्यक्रमों में कलाकारों ने समां बांध दिया.
ब्रज में फागुन का महीना बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो जाता है. ठाकुर जी को गुलाल लगाकर मंदिरों में होली का डंडा लगा दिया जाता है. सोमवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, राधा रमण राधा दामोदर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में होली खेली गई. परिक्रमा मार्ग पर 15 किलोमीटर तक की मानव श्रृंखला बनाई गई. प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. रूट डायवर्जन और बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका गया. आगरा-दिल्ली राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थाई और अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है. शनिवार, रविवार और सोमवार को 15 लाख से अधिक श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचे.
रंगों का त्यौहार होली अब कुछ ही दिन दूर है. यूपी के कई शहरों में होली का उल्लास दिखाई देने लगा है. मथुरा-बरसाना में 40 दिनों का रंगोत्सव कार्यक्रम चल रहा है. आज गोकुल में छड़ीमार होली खेली जा रही है. सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली खेली गई थी. इसी कड़ी में बनारस में चिता भस्म की होली का सिलसिला जारी है. आज मणिकर्णिका घाट पर दोपहर में चिता की भस्म से होली खेली जा रही है. इसी तरह अन्य जिलों में भी कार्यक्रम होंगे. लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ...
LIVE FEED
गोकुल में खेली गई छड़ी मार होली
मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल में मंगलवार को छड़ी मार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. कस्बे में गोकुलनाथ मंदिर से ढोल-नगाड़े बैंड-बाजे के साथ ठाकुर जी का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया. मुरलीधर घाट पर गोपियों के साथ कृष्ण के बाल स्वरूप बालक ने छड़ी मार होली खेली. मुरलीधर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राधा कृष्ण की लीला प्रस्तुत की गई.
गोकुल में छड़ीमार होली की धूम, देखने के लिए जुटे देशी-विदेशी पर्यटक
मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की कीड़ा स्थल गोकुल में छड़ी मार होली खेली जा रही है. गोकुल कस्बे में ठाकुर जी का डोला धूमधाम के साथ निकाला गया. इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े. श्रद्धालुओं ढोल नगाड़े की धुन पर नृत्य किया.
मणिकर्णिका घाट पर उड़ रही चिताओं की भस्म
बनारस में मणिकर्णिका घाट पर आज मसाने की होली खेली जा रही है. दोपहर में मसाननाथ की आरती की गई. इसके बाद भस्म होली खेलने का सिलसिला शुरू हुआ. तमाम नागा संन्यासी भी इस अनोखी होली में शामिल हुए. काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी इस भस्म होली का लुत्फ उठा रहे हैं.
द्वारकाधीश मंदिर में जमकर उड़े गुलाल
मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर के कुंज भवन में ढोल-नगाड़े और मंजीरे की धुन पर सोमवार को जमकर गुलाल उड़े. द्वारकाधीश मंदिर में एक माह से होली के रसिया गायन का कार्यक्रम चल रहा है. रंगभरनी एकादशी के दिन कुंज भवन में होली खेली गई. मंदिर में विराजमान ठाकुर ने भक्तों के साथ होली खेली. देश-विदेश से आए हजारों भक्तों ने टेसू के शुद्ध फूल अबीर गुलाल से होली खेली. रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक रसिया गायन के साथ ठाकुर जी होली खेलते हैं. दोपहर 12 बजे से भव्य बगीचे का आयोजन मंदिर में होता है. बगीचे के विशेष दर्शन दोपहर 1 से 2:30 बजे तक निरंतर होते हैं. ठाकुर जी के शयन के दर्शन सांयकाल 4:30 बजे से 5:00 बजे तक होते हैं.
द्वारकाधीश मंदिर पुजारी राकेश तिवारी ने बताया सोमवार को पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर शहर के द्वारकाधीश मंदिर में होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. रंग भरी एकादशी से मंदिरों में होली शुरू हो जाती है.

मथुरा में होली की धूम, श्री कृष्ण जन्मभूमि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
मथुरा में होली की धूम मची है. शहर से लेकर देहात तक साधु-संतों के आश्रम और मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ होली खेली जा रही है. दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं. सोमवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फूलों की होली खेली गई. लठ्ठमार चरकुला नृत्य का भी आयोजन हुआ. रंग-गुलाल भी उड़े.
कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के केशव वाटिका प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगोत्सव का उल्लास दिखा. शुभारंभ रमन रेती आश्रम के गुरु शरणानंद महाराज ने राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतार कर किया. कार्यक्रमों में कलाकारों ने समां बांध दिया.
ब्रज में फागुन का महीना बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो जाता है. ठाकुर जी को गुलाल लगाकर मंदिरों में होली का डंडा लगा दिया जाता है. सोमवार को वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर, राधा रमण राधा दामोदर, श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में होली खेली गई. परिक्रमा मार्ग पर 15 किलोमीटर तक की मानव श्रृंखला बनाई गई. प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. रूट डायवर्जन और बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका गया. आगरा-दिल्ली राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थाई और अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है. शनिवार, रविवार और सोमवार को 15 लाख से अधिक श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचे.