ETV Bharat / state

देहरादून पलटन बाजार की चार दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बुझाने में लगे कई घंटे - PALTAN BAZAAR DEHRADUN

देहरादून के पटलन बाजार में आग लगने की घटना सामने आई. चार दुकानों में रखा माल जलकर हुआ राख.

Etv Bharat
देहरादून के पटलन बाजार में आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 5:23 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 7:01 PM IST

2 Min Read

देहरादून: राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. राम मार्किट की द्वितीय मंजिल पर स्थित चार दुकानों में अचानक से आग गई थी. दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दो दुकानों में रखा सामान तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. वहीं अन्य दो दुकानों में थोड़ा कम नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पलटन बाजार के राम मार्किट में द्वितीय मंजिल पर स्थित फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई थी.

देहरादून पलटन बाजार की चार दुकानों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आग ने पास की कपड़ों की दुकान भाटिया कलेक्शन, बच्चों के कपड़ों की दुकान फ्रंटियर और साड़ी की दुकान सिमरन फैशन को भी अपनी चपेट में ले लिया था. चार दुकानों में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी से मच गई थी.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी. हालांकि तब तक दो दुकानों भाटिया कलेक्शन और फ्रंटियर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. बाकी दो दुकानों का कम नुकसान हुआ.

Dehradun
देहरादून के पटलन बाजार में गुरुवार रात को आग लगी थी. (ETV Bharat)

धारा चौकी प्रभारी प्रवेश रावत के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग सबसे पहले फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फैशन स्ट्रीट की आग फैलते हुए अन्य दुकानों तक पहुंच गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें---

देहरादून: राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. राम मार्किट की द्वितीय मंजिल पर स्थित चार दुकानों में अचानक से आग गई थी. दुकानों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में दो दुकानों में रखा सामान तो पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. वहीं अन्य दो दुकानों में थोड़ा कम नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पलटन बाजार के राम मार्किट में द्वितीय मंजिल पर स्थित फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई थी.

देहरादून पलटन बाजार की चार दुकानों में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आग ने पास की कपड़ों की दुकान भाटिया कलेक्शन, बच्चों के कपड़ों की दुकान फ्रंटियर और साड़ी की दुकान सिमरन फैशन को भी अपनी चपेट में ले लिया था. चार दुकानों में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी से मच गई थी.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां लगी. हालांकि तब तक दो दुकानों भाटिया कलेक्शन और फ्रंटियर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. बाकी दो दुकानों का कम नुकसान हुआ.

Dehradun
देहरादून के पटलन बाजार में गुरुवार रात को आग लगी थी. (ETV Bharat)

धारा चौकी प्रभारी प्रवेश रावत के मुताबिक प्रथम दृष्टया आग सबसे पहले फैशन स्ट्रीट कॉस्मेटिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फैशन स्ट्रीट की आग फैलते हुए अन्य दुकानों तक पहुंच गई थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें---

Last Updated : April 11, 2025 at 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.