भिलाई : भिलाई सेक्टर 9 में खड़ी एक गाड़ी में अचानक आग लग गई.गाड़ी में आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई.जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया.आग जिस गाड़ी में लगी थी,वो एक आबादी वाला क्षेत्र है.जिसकी वजह से एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.लेकिन फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर बड़ी घटना को रोक लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है.घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

बुजुर्ग की जलकर हुई थी मौत : आपको बता दें कि भिलाई सेक्टर 9 में ही कुछ दिनों पहले बुजुर्ग की आग में जलकर मौत हो गई थी. भिलाई सेक्टर 9 के एक घर में देर रात भीषण आग लगी थी. इस आग में झुलसकर 92 वर्षीय बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई थी. वहीं घर में मौजूद तीन लोगों को पुलिस ने बचाया था.यह भिलाई कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला था. जहां उमेश नारायण तिवारी बेटे अनिमेश तिवारी, बहू और बेटी के साथ रहते थे. आग घर के उसी कमरे में लगी थी, जहां बुजुर्ग सो रहे थे. सूचना पर भिलाई नगर थाना पुलिस और डायल 112 की टीम भी पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश तिवारी और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन जब तक बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी को बचाने का प्रयास किया जाता, तब तक उनका कमरा पूरी तरह जल चुका था.
अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद बुजुर्ग को लाया गया था घर : बुजुर्ग को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया था. देर रात आग लगने पर परिजनों ने मदद की गुहार लगाई. पड़ोसियों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.सूचना मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पहले घर के अंदर फंसे परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई. तीन लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन बुजुर्ग की आग में झुलसने से मौत हो गई.
भिलाई में जिंदा जला बुजुर्ग, बलौदाबाजार में 32 साल के युवक की जलने से मौत
शराबी ड्राइवरों की खैर नहीं, 300 से ज्यादा लोगों पर हुआ अबतक एक्शन, लापरवाहों का लाइसेंस होगा रद्द
हसदेव नदी में समा गई जिंदगी, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हादसा