मेरठ : शास्त्रीनगर के आवास विकास चौराहे पर तीन मंजिला इमारत मे शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिस बिल्डिंग में यह आग लगी उसमें एक जिम के अलावा कई दुकानें भी चपेट में आ गईं.
गनीमत यह रही कि बकरीद का पर्व होने की वजह से अधिकतर दुकाने बंद थीं. मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आसपास के दुकानदारों को तत्काल बाहर निकाला और उनकी दुकानों को बंद कराया. साथ ही आसपास की इमारतों से भी लोगों को बाहर निकाला. साथ ही दमकल की तीन गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
स्थानीय दुकानदार राजीव अग्रवाल ने बताया कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर एक जिम है. जबकि नीचे लगभग 10 से अधिक दुकानें हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने मार्केट के सामने से गुजर रही विद्युत लाइन को धू-धू कर जलते देखा. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है.
एक दुकान में गैस सिलेंडर के लीक होने की भी आशंका जताई गई है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जिस वक्त आग की लपटें दिखाई दी थी, उस समय वहां बिजली आ रही थी. इससे फायर ब्रिगेड की टीमें नहीं पहुंचीं. कोई और आग बुझाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पाया. बाद में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है. नुकसान का मूल्यांकन अभी नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: मेरठ ऑनर किलिंग केस ; प्रेमी से जिद पर अड़ी नाबालिग को मां ने दी थी मौत, मामा ने किया था सिर धड़ से जुदा
यह भी पढ़ें: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा जॉब