ETV Bharat / state

मोती नगर में स्थित बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग, एक की मौत - FIRE IN A BANQUET HALL IN DELHI

देश गकी राजधानी दिल्ली के मोती नगर स्थित गोल्डन रॉयल बैंक्विट हॉल में एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है.

मोती नगर में स्थित बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग
मोती नगर में स्थित बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 23, 2025 at 10:49 PM IST

Updated : June 24, 2025 at 11:19 AM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मोती नगर स्थित गोल्डन रॉयल बैंक्विट हॉल में एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग काफी तेज देखी गई. पीटीई की जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक की मौत की खबर है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई था.

आग सोमवार रात 8:47 बजे लगी. शुरू में दो लोग आग में फंस गए थे, जिनमें से एक तो भागने में सफल रहा, लेकिन राजेश आग की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल सका.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेश की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. हालांकि, सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।”

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहले मौके पर 18 फायर टेंडर भेजे गए थे, बाद में 6 और गाड़ियाँ रवाना की गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, “हमें रात 8:47 बजे गोल्डन बैंक्वेट हॉल, जो डीएलएफ मोती नगर के सामने स्थित है, में आग लगने की सूचना मिली। कुल 24 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए.”

घटना स्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार आसमान में उठ रहा था और गोल्डन बैंक्वेट हॉल का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में था.

बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल विभाग की टीम अभी भी मौजूद रही और स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी. हालांकि आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है. अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, ना ही यह पता चला है कि कितना नुकसान इस आग की वजह से हुआ है.

प्रारंभिक जांच में बैंक्वेट हाल संचालक के पास फायर की एनओसी थी. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. बैंक्वेट हॉल में कोई आयोजन नहीं हो रहा था, इसलिए अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मोती नगर स्थित गोल्डन रॉयल बैंक्विट हॉल में एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग काफी तेज देखी गई. पीटीई की जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक की मौत की खबर है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई था.

आग सोमवार रात 8:47 बजे लगी. शुरू में दो लोग आग में फंस गए थे, जिनमें से एक तो भागने में सफल रहा, लेकिन राजेश आग की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल सका.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेश की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. हालांकि, सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।”

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहले मौके पर 18 फायर टेंडर भेजे गए थे, बाद में 6 और गाड़ियाँ रवाना की गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, “हमें रात 8:47 बजे गोल्डन बैंक्वेट हॉल, जो डीएलएफ मोती नगर के सामने स्थित है, में आग लगने की सूचना मिली। कुल 24 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए.”

घटना स्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार आसमान में उठ रहा था और गोल्डन बैंक्वेट हॉल का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में था.

बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल विभाग की टीम अभी भी मौजूद रही और स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी. हालांकि आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है. अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, ना ही यह पता चला है कि कितना नुकसान इस आग की वजह से हुआ है.

प्रारंभिक जांच में बैंक्वेट हाल संचालक के पास फायर की एनओसी थी. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. बैंक्वेट हॉल में कोई आयोजन नहीं हो रहा था, इसलिए अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : June 24, 2025 at 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.