नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के मोती नगर स्थित गोल्डन रॉयल बैंक्विट हॉल में एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. आग काफी तेज देखी गई. पीटीई की जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक की मौत की खबर है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी. मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई था.
आग सोमवार रात 8:47 बजे लगी. शुरू में दो लोग आग में फंस गए थे, जिनमें से एक तो भागने में सफल रहा, लेकिन राजेश आग की चपेट में आ गया और बाहर नहीं निकल सका.
STORY | One killed in massive fire at banquet hall near west Delhi's DLF Moti Nagar
— Press Trust of India (@PTI_News) June 24, 2025
READ: https://t.co/AjQyCxPZCf pic.twitter.com/oSp0I0yE9H
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेश की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. हालांकि, सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।”
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पहले मौके पर 18 फायर टेंडर भेजे गए थे, बाद में 6 और गाड़ियाँ रवाना की गईं. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया, “हमें रात 8:47 बजे गोल्डन बैंक्वेट हॉल, जो डीएलएफ मोती नगर के सामने स्थित है, में आग लगने की सूचना मिली। कुल 24 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए.”
#WATCH | Delhi | A massive fire broke out in a banquet hall in the Motinagar area at around 8.47 pm. A total of 18 fire tenders are at the spot. Further details awaited: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) June 23, 2025
(Video Source: Delhi Police) pic.twitter.com/N2Ps3DrJB8
घटना स्थल से आई तस्वीरों में देखा गया कि आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार आसमान में उठ रहा था और गोल्डन बैंक्वेट हॉल का एक बड़ा हिस्सा आग की चपेट में था.
बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल विभाग की टीम अभी भी मौजूद रही और स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी. हालांकि आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल है. अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, ना ही यह पता चला है कि कितना नुकसान इस आग की वजह से हुआ है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन सेवा के उप प्रमुख SK दुआ ने कहा, " आग पर काबू पा लिया गया है। 2 लोग फंसे हुए थे। एक कूदकर बाहर आ गया और दूसरे को बचाने का अभियान जारी है... अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 24 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं..." pic.twitter.com/BZ8m53j7N6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2025
प्रारंभिक जांच में बैंक्वेट हाल संचालक के पास फायर की एनओसी थी. आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है. बैंक्वेट हॉल में कोई आयोजन नहीं हो रहा था, इसलिए अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: