ETV Bharat / state

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, मरीजों को गोद में लेकर भागे परिजन, एक की मौत - LUCKNOW LOKBANDHU HOSPITAL

लखनऊ में देर रात अस्पताल की दूसरी मंजिल में धुएं की लपटे उठीं, दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किए गए करीब 200 मरीज

Massive fire at Lucknow's Lokbandhu Hospital, panic due to high flames, patients were shifted.
लोकबंधु अस्पताल में लगी आग. (etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 14, 2025 at 11:12 PM IST

Updated : April 15, 2025 at 12:11 PM IST

4 Min Read

लखनऊः लखनऊ में सोमवार देर रात करीब 9.30 बजे लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने से हड़कंप मच गया. अस्पताल परिसर में धुआं भर गया. दूसरी मंजिर पर लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग तेजी से फैली और अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ बाहर की ओर भागे. मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर निकाला गया. इस बीच कई परिजन अपने मरीजों को गोद में लेकर भागते दिखाई दिए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अस्पताल में आग लगने के समय 200 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिन्हें शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है. हालांकि बाद में एक मरीज की मौत की सूचना आई.

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग. (etv bharat)

इधर रात में ही डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सीएमओ नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर, मंडल आयुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी मौके पर पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों से फोन पर बात की है.

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरातफरी.
लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरातफरी. (etv bharat)

लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अस्पताल के दूसरे तल की फॉल सीलिंग से अचानक धुंआ निकलने लगा. अनुमान लगाया जा रहा है की कहानी शॉर्ट सर्किट की वजह से फॉल सीलिंग में आग लगी जिसकी वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया.

अस्पताल में मौजूद सभी मरीज एवं स्टाफ को बाहर निकल गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. जो मरीज थे, उन्हें बलरामपुर और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

मुख्यमंत्री ने भी लिया संज्ञान: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. फोन पर अधिकारियों से ली घटना की पूरी जानकारी ली है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।फायर ब्रिगेड टीम मौके पर है. गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया गया है. करीब 200 मरीजों को रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल अस्पताल में अब कोई भी मरीज नहीं है. परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. ईश्वर की कृपा से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

एंबुलेंस की मदद से मरीजों को भेजा गया हॉस्पिटल: भर्ती सभी मरीजों को 102,108 एम्बुलेंस की मदद से बलरामपुर, सीविल अस्पताल और गंभीर मरीजों को केजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के दूसरे तल के महिला मेडिसिन वार्ड के बगल के बंद रूम में लगी थी.

रूम से काला धुआं निकलते देख तीमारदारों में हड़कंप मच गया था और तीमारदार हल्ला मचाते हुए मरीजों को उठा लेकर बाहर की ओर भागना शुरू कर दिए थे. कर्मचारियों व अधिकारियो ने अस्पातल में लगे सीज फायर को तोड़ आग पर काबू पाने के विफल प्रयास में जुट गए लेकिन आग फैलती ही गई.

इस घटना में बाद में एक मरीज की मौत हो गई. हुसैनगंज थाना अंतर्गत छितवापुर निवासी राजकुमार प्रजापति 13 अप्रैल से लोक बंधु हॉस्पिटल के ICU में बेड नंबर 314 पर भर्ती थे. आग लगने के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. उन्हें सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया. हालांकि उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त उनके बेटे दीपेंद्र प्रजापति और दामाद सूरज अस्पताल में मौजूद थे.

लोकबंधु हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रामचंद्र प्रजापति मल्टी ऑर्गन फैलियर से ग्रस्त होकर 13 अप्रैल को लोक बंधु अस्पताल लाए गए थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. घटना के समय उनकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: गजब है यूपी पुलिस! चोर के पते पर जज को तलाशती रही, कोर्ट में दी रिपोर्ट-आरोपी नहीं मिला - FIROZABAD POLICE

लखनऊः लखनऊ में सोमवार देर रात करीब 9.30 बजे लोकबंधु अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने से हड़कंप मच गया. अस्पताल परिसर में धुआं भर गया. दूसरी मंजिर पर लगी आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया. आग तेजी से फैली और अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ बाहर की ओर भागे. मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर निकाला गया. इस बीच कई परिजन अपने मरीजों को गोद में लेकर भागते दिखाई दिए. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अस्पताल में आग लगने के समय 200 से अधिक मरीज भर्ती थे, जिन्हें शहर के विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है. हालांकि बाद में एक मरीज की मौत की सूचना आई.

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग. (etv bharat)

इधर रात में ही डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सीएमओ नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सिंगर, मंडल आयुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी मौके पर पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अफसरों से फोन पर बात की है.

लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरातफरी.
लोकबंधु अस्पताल में आग लगने के बाद मची अफरातफरी. (etv bharat)

लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अस्पताल के दूसरे तल की फॉल सीलिंग से अचानक धुंआ निकलने लगा. अनुमान लगाया जा रहा है की कहानी शॉर्ट सर्किट की वजह से फॉल सीलिंग में आग लगी जिसकी वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया.

अस्पताल में मौजूद सभी मरीज एवं स्टाफ को बाहर निकल गया. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. जो मरीज थे, उन्हें बलरामपुर और सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

मुख्यमंत्री ने भी लिया संज्ञान: लोकबंधु अस्पताल में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. फोन पर अधिकारियों से ली घटना की पूरी जानकारी ली है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।फायर ब्रिगेड टीम मौके पर है. गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि सभी मरीजों को सुरक्षित दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया गया है. करीब 200 मरीजों को रेस्क्यू किया गया है. फिलहाल अस्पताल में अब कोई भी मरीज नहीं है. परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. ईश्वर की कृपा से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, लखनऊ कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि अस्पताल से मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

एंबुलेंस की मदद से मरीजों को भेजा गया हॉस्पिटल: भर्ती सभी मरीजों को 102,108 एम्बुलेंस की मदद से बलरामपुर, सीविल अस्पताल और गंभीर मरीजों को केजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आग अस्पताल के दूसरे तल के महिला मेडिसिन वार्ड के बगल के बंद रूम में लगी थी.

रूम से काला धुआं निकलते देख तीमारदारों में हड़कंप मच गया था और तीमारदार हल्ला मचाते हुए मरीजों को उठा लेकर बाहर की ओर भागना शुरू कर दिए थे. कर्मचारियों व अधिकारियो ने अस्पातल में लगे सीज फायर को तोड़ आग पर काबू पाने के विफल प्रयास में जुट गए लेकिन आग फैलती ही गई.

इस घटना में बाद में एक मरीज की मौत हो गई. हुसैनगंज थाना अंतर्गत छितवापुर निवासी राजकुमार प्रजापति 13 अप्रैल से लोक बंधु हॉस्पिटल के ICU में बेड नंबर 314 पर भर्ती थे. आग लगने के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई. उन्हें सिविल अस्पताल शिफ्ट किया गया. हालांकि उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. घटना के वक्त उनके बेटे दीपेंद्र प्रजापति और दामाद सूरज अस्पताल में मौजूद थे.

लोकबंधु हॉस्पिटल के मेडिकल अफसर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि रामचंद्र प्रजापति मल्टी ऑर्गन फैलियर से ग्रस्त होकर 13 अप्रैल को लोक बंधु अस्पताल लाए गए थे. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. घटना के समय उनकी मौत हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें: गजब है यूपी पुलिस! चोर के पते पर जज को तलाशती रही, कोर्ट में दी रिपोर्ट-आरोपी नहीं मिला - FIROZABAD POLICE

Last Updated : April 15, 2025 at 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.