डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के भिंडा गांव में एक महिला की हत्या हो गई. मृतका के भाई ने अपने जीजा पर लोहे के सरिए से पीट-पीटकर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस हत्या के आरोपी पति की तलाश कर रही है.
धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि शंकर पुत्र गौतम यादव निवासी झिंझवा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. इसमें बताया कि उसकी बहन कमला यादव की शादी भिंडा निवासी देवीलाल यादव के साथ करवाई थी. पति देवीलाल यादव शराब पीकर आए दिन उसकी बहन कमला के साथ मारपीट करता था. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि देवीलाल शराब के नशे में घर पर आया और बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसकी बहन को लोहे के सरिए से पीटा. आसपास के घरों के लोगो ने भी उसके चिल्लाने की आवाज सुनी. मृतका के भाई का आरोप है कि मारपीट की वजह से उसकी बहन की मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे. वहीं शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद पति देवीलाल यादव फरार हो गया. थानाधिकारी ने बताया कि भाई की रिपोर्ट पर पति देवीलाल यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. आरोपी पति की तलाश की जा रही है. पति के पकड़े जाने के बाद हत्या की असली वजह का पता लग सकेगा.