चरखी दादरी: शहर निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पिता ने उसके पति और उसके ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के शव को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है. मृतका की पहचान दादरी शहर निवासी करीब 24 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है.
शव को छोड़ फरार हो गए ससुराल वाले : चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे दादरी शहर के घिकाड़ा रोड निवासी जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी ने करीब पांच साल पहले दादरी शहर निवासी आशीष से लव मैरिज की थी. उसने बताया कि वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. बीती रात को उसे फोन पर सूचना मिली थी कि प्रीति ने सुसाइड कर लिया है. उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है. जब वह निजी अस्पताल पहुंचा तो गाड़ी में उसकी बेटी का शव था, लेकिन उसके ससुराल के लोग शव को गाड़ी में छोड़कर चले गए. बाद में उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद शव को चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया.
पैर का अंगूठा और उंगली जली मिली : मृतका के पिता ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उसके पैर का अंगूठा और उंगली जली हुई है. उसे करंट लगाकर मारा गया है, जबकि उसे बताया गया था कि उसने सुसाइड किया है. सिविल अस्पताल पहुंचा मृतका का पिता जगबीर पोस्टमार्टम रूम के बाहर फूट-फूटकर रोया और उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. शुक्रवार को डीएसपी धीरज कुमार, सीटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार और एफएसएल टीम सिविल अस्पताल पहुंची. टीम करीब आधे घंटे तक शवगृह में रही और गहनता से निरीक्षण किया. उसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.
PWD में क्लर्क थी मृतका : जगबीर ने बताया कि उसकी बेटी ने बस स्टैंड के सामने स्थित कॉलोनी में रहने वाले युवक आशीष से 2020 में लव मैरिज की थी. वह 2020 में ही लोक निर्माण विभाग में बतौर क्लर्क नौकरी लगी थी और दादरी रेस्ट हाउस में उसकी ड्यृटी थी. उसने बताया कि उसका पति कुछ काम नहीं करता था और रुपये आदि के लिए उसके साथ मारपीट भी करता था. मृतका के पिता ने बताया कि उसके बेटी के दो बच्चे हैं. उसकी बेटी वीरवार को पांच बजे ड्यूटी से घर लौटी थी और शाम सात बजे फोन पर उससे बात हुई थी. उसने बताया था कि वह खाना बना रही है. उसके बाद रात करीब पौने 11 बजे उसे उसकी मौत की सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें : पहले सास, साली और बच्चे को मारी गोली, फिर गार्डन में जाकर खुद कर ली आत्महत्या