बहराइच: अभी तक आपने दूल्हा पक्ष से दहेज की डिमांड पर शादी तोड़ने की बात सुनी होगी, लेकिन बहराइच में उल्टा मामला सामने आया है. यहां दूल्हा पक्ष द्वारा सोने की चेन न लाने पर दुल्हन पक्ष ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि दूल्हे सहित उसके परिजनों से मारपीट की. सिर तक फोड़ दिया. घायल दूल्हा, उसके पिता, भाई और करीबी रिश्तेदारों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर दी है. स्थानीय पुलिस का कहना है, कि शिकायत के आधार पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी. मामला बहराइच के देहात कोतवाली के टिकोरा गांव का है.
जानकारी के मुताबिक, नानपारा थाना क्षेत्र के बड़ा भिलौरा गांव निवासी छोटेलाल के बेटे शनि की 9 जून को शादी होने वाली थी. बारात देहात कोतवाली के टिकोरा गांव कृष्णावती पुत्री नन्हें चौहान के घर पहुंची थी. अस्पताल में भर्ती दूल्हे शनि ने बताया कि लड़की पक्ष ने 7 थान गहने लाने के लिए कहा था. हमारी तरफ से सिर्फ 5 थान गहने लाए गए थे. इसमें सोने की चेन नहीं थी. द्वारचार के समय इसी बात को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने कहा, कि जब तक सोने की चेन नहीं लाओगे, शादी नहीं होगी. यह सब चल ही रहा था, कि कुछ देर बाद डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.
लड़की पक्ष ने जान-बूझकर शुरू की मारपीट: दूल्हे शनि ने बताया कि द्वारचार के समय ही मेरा भाई और रिश्तेदार डांस कर रहे थे. तभी लड़की पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. कुछ ही देर में वे लोग काफी संख्या में आ गए और मेरे बड़े भाई को लोहे की रॉड से मारा, उनका सिर फट गया. छोटे भाई को लाठी-डंडे और रॉड से मारा, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया. इन्हें बचाने के लिए जब दूल्हा खुद वहां पहुंचा तो लड़की पक्ष के लोगों ने उसे भी जमकर पीट दिया. फिर दूल्हे के पिता को भी नहीं छोड़ा गया और मारकर सिर फोड़ दिया. दूल्हे ने बताया कि जब हम भागकर अपनी कार में पहुंचे तो ईंट-पत्थर मारकर शीशे तोड़ दिए गए. वे लोग हमें तब तक पीटते रहे, जब तक हम बेहोश नहीं हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
दोनों पक्षों से पुलिस को दी गई तहरीर: वहीं, इस घटना के बाद शादी नहीं हो पाई और बिना दुल्हन के ही बारात बारात वापस लौट गई. मारपीट के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा. इस मामले में एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. जांच-पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लड़का पक्ष के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.