समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में हथियारों का जखीरा मिला है. मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में सस्पेंड एएसआई सरोज सिंह के घर से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी हुई है. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
पुलिस पर की फायरिंग : बताया जाता है कि देर रात एसटीएफ की टीम सरोज सिंह के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस टीम को देखते ही सरोज सिंह के घर से फायरिंग शुरू हो गई. फिर एसटीएफ की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई.
बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि नहीं : इसके बाद कई थानों की पुलिस ने एक साथ छापेमारी की. इस दौरान घर से करीब 500 राउंड जिंदा कारतूस और हथियार बरामद किए गए है. हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस अभी नहीं कर रही है.
हथियारों का जखीरा मिला : स्थानीय सूत्रों की मानें तो एसटीएफ और जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी के बाद घर से एके-47, एके 56, दोनाली बंदूक, तीन देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस दौरान सरोज सिंह समेत चार को पुलिस ने हिरासत में लिया.
एक साल पहले हुआ है सस्पेंड : एसटीएफ के अलावा पटोरी मोहनपुर, मोहद्दीनगर और विद्यापति नगर थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है. बताते चलें कि 1 साल पहले सरोज सिंह सस्पेंड हुआ था. उस पर आर्मी में अवैध तरीके से नौकरी दिलाने, अपराधियों से साठगांठ और अवैध हथियार की तस्करी का आरोप था.
एक्शन है जारी : वहीं इस मामले में पटोरी डीएसपी एवं जिला पुलिस कप्तान अशोक मिश्रा की तरफ से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है. उनका कहना है कि ''अभी कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई पूरा होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी. फिलहाल पूरे गांव के सभी लोगों को खिड़की दरवाजा बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.''
ये भी पढ़ें :-
नक्सलियों को AK 47 सप्लाई करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल, NIA की बड़ी कार्रवाई
'मेरी हत्या के लिए AK-47 दिया..' RJD विधायक रीतलाल यादव का बड़ा आरोप, बोले- 'जान पर है आफत'
'गोली चलाने में नहीं होगी हिचक.. AK 47 था..' पुलिस पर हमले को लेकर भड़के ADG, बोले- 'छोड़ेंगे नहीं'