बांका: बिहार के बांका में पुलिस अवैध बालू खनन पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बारहाट थाना अंतर्गत अवैध बालू तस्करी रोकने गई पुलिस की गश्ती जीप पलट गई है. हादसे में पीटीसी अवधेश कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार और थाना मैनेजर समेत करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर किया गया है.
कैसे पलटी पुलिस जीप?: घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के तिहार गांव के बगीचा के पास हुई है. सुबह अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टर इस रास्ते से गुजर रहे थे. उसी दौरान पुलिस को बालू तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंच गई. पुलिस की गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में भागने लगें. पुलिस ने जीप से पीछा किया और ओवरटेक करने की कोशिश में अचानक मोड़ पर गश्ती जीप अनियंत्रित होकर पलट गई.
घटना में 6 पुलिसकर्मी घायल: इस घटना में 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार थाना में दो सरकारी चालक मौजूद थे. इसके बावजूद गुप्त सूचना पर जल्दबाजी में सिपाही अरुण कुमार गश्ती वाहन लेकर निकल गए थे. बारहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना मिली थी. कार्रवाई के दौरान हादसा हुआ है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
"सुबह अवैध बालू लदे कई ट्रैक्टर गुजर रहे थे, इस बात को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना दी गई. पुलिस भी अपनी गश्ती जीप लेकर निकली थी लेकिन ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में अचानक मोड़ पर गश्ती जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-दीपक पासवान, बारहाट थानाध्यक्ष
पढ़ें-पुलिस वाहन ने परीक्षार्थियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, नहर में गिरने से कई छात्राएं घायल