बक्सर: बिहार के बक्सर में कार हादसा हो गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिकिशनपुर मोड़ के समीप रविवार की सुबह की है.
खड़े ट्रक में मारी टक्कर: सभी मृतक रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हॉल्ट के रहने वाले हैं. दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर की ओर जा रहे थे. इसी बीच एनएच 922 पर बालू लदी खड़े ट्रक में कार सवार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
मीडिया कवरेज@JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/cehlRlxcZu
— BiharTransportDept (@BiharTransport) March 11, 2025
सुबह 4 बजे की घटना: इस घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो यह घटना सुबह 3:00 से 4:00 बजे की बतायी जा रही है. एनएच 922 पर भोजपुर की ओर से बक्सर की तरफ कार जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.
कार में 7 लोग सवार थे: लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी जोरदार आवाज हुई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो तो देखा की कार ट्रक के पीछे टक्कर मारी है. कार में 7 लोग सवार थे जिसमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
Leave your phone alone, Stay alive on the road@JduSheela @SanjayAgarw_IAS #BiharTransportDept pic.twitter.com/524AMXmr5k
— BiharTransportDept (@BiharTransport) March 7, 2025
4 लोग जख्मी: इस घटना में सवार 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जख्मी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी है.
"एनएच 922 पर हरीकिशुनपुर मोड़ के समीप ब्रेजा कार सवार चालक ने बालू लदी खड़े ट्रक में सीधे टक्कर मार दी है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार लोग घायल है. सभी लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर हाल्ट के रहने वाले हैं जो दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बक्सर जा रहे थे." -संजय कुमार, औद्योगिक थाना प्रभारी
मीडिया कवरेज@JduSheela@SanjayAgarw_IAS#BiharTransportDept pic.twitter.com/lEs9aMySGL
— BiharTransportDept (@BiharTransport) March 6, 2025
नींद के कारण हादसे की आशंका: स्थानीय लोग बताते हैं कि सुबह की घटना है. हो सकता है चालक को नींद आ गयी होगी और उसे सामने खड़े ट्रक नहीं दिखाई दिया होगा और टक्कर हो गयी.
ये भी पढ़ें: स्कूली वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, लोगों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा