देहरादून: मिलावटी कुट्टू के आटे का पकवान खाने से बीमार पड़े लोगों के मामले में अच्छी जानकारी सामने आई है. राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के पहुंचे लोगों की हालत में काफी सुधार है. कई लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. दरअसल करीब 135 मरीजों का उपचार दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. जबकि कुट्टू का आटा खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग की वजह से 72 लोगों की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में एडमिट करने की नौबत आई.
दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने बताया कि नवरात्रि के पहली रात से फूड प्वाइजनिंग के मरीज अस्पताल में आने शुरू हो गए थे. 31 मार्च को भी पूरे दिन अस्पताल में मरीजों का आना जारी रहा. उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे का सेवन करने से सबसे अधिक 135 मरीज दून अस्पताल पहुंचे. इनमें से 72 मरीजों को अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. जिसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. डॉक्टर गीता जैन ने कहा कि राहत की बात है कि सभी 72 मरीजों की स्थिति सामान्य है. इनमें तीन मरीज ऐसे थे जिनको एक साथ कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थी. लेकिन सभी मरीज स्टेबल रहे.
उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीजों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और ट्रेमर्स की शिकायत के बाद एडमिट करना पड़ा. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य के मुताबिक, आज कंडीशन नॉर्मल होने के बाद 62 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन अभी भी 10 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि आज 1 अप्रैल को कुट्टू का आटा खाने से हो रही फूड प्वाइजनिंग का कोई केस सामने नहीं आया है.
#कार्यवाही #अपील
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 31, 2025
कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण कई लोगों के बीमार होने के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री महोदय के आदेशानुसार SSP देहरादून के सख्त निर्देशों पर तत्काल 02 घण्टे के अन्दर ही दून पुलिस द्वारा 22 दुकानों/स्टोरों को चिन्हित कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है pic.twitter.com/chYOM7JzBM
ये था मामला: बता दें कि 31 मार्च की रात देहरादून में मिलावटी कुट्टू के आटे का पकवान खाने से कई लोग बीमार हो गए. देहरादून के अलग-अलग अस्पताल में लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचने लगे. धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या 300 से पार पहुंच गई. इसके बाद सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दून अस्पताल में पहुंचकर बीमारों का हाल चाल जाना. साथ ही पुलिस को मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.
कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून पहुंचकर फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए लोगों का कुशलक्षेत्र जाना। इस दौरान अधिकारियों को मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 31, 2025
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि खराब कुट्टू के आटे के सेवन से फूड प्वाइजनिंग की घटना हुई। इस पर संबंधित एजेंसी को सील… pic.twitter.com/l6q28BxlQi
तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार: पुलिस को जांच में पता चला कि सहारनपुर के विकास गोयल की चक्की से कुट्टू का आटा पीसकर देहरादून लाया गया था. देहरादून पुलिस ने विकास गोयल से साथ ही देहरादून के मुख्य सप्लायर लक्ष्मी ट्रेडिंग के शीशपाल चौहान और मैसर्स गोविंद सहाय शंकर लाल के मालिक दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने देर शाम शीशपाल चौहान, दीपक मित्तल और नलनीश मित्तल को गिरफ्तार किया. जबकि विकास गोयल फरार हो गया. पुलिस ने 30 दुकानों से भी मिलावटी कुट्टू का आटा बरामद कर नष्ट किया. इन सभी दुकानदारों को इन तीनों सप्लायरों ने ही कुट्टू का आटा बेचा था.