ETV Bharat / state

जींद-हांसी मार्ग पर 50 यात्रियों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, गाड़ी डंपर से टकराई, कई यात्री घायल - BUS AND DUMPER COLLIDE IN JIND

जींद-हांसी मार्ग पर पर बस-डंपर की टक्कर में कई यात्री घायल हो गए. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा.

BUS AND DUMPER COLLIDE IN JIND
जींद-हांसी मार्ग पर पर बस और डंपर में टक्कर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 10:01 PM IST

2 Min Read

जींदः जिले के गांव रामराये के निकट जींद-हांसी मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पानीपत से हिसार जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया. बस सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में बस यात्रियों को मामूली चोटें आई. हादसे के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे.

हिसार जा रही थी बसः किलोमीटर स्कीम की बस सोमवार सुबह पानीपत से चलकर वाया जींद से हिसार जा रही थी. बस जब जींद-हांसी मार्ग पर गांव रामराये के निकट पहुंची तो चालक ने ब्रेक लगा कर गति कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी. इसके बाद सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. टक्कर के बाद बस में बैठे यात्रियों के मुंह और सिर सीटों से जा टकराई. बस में सवार अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई.

बस चालक ने क्या बतायाः बस के चालक कुलबीर ने बताया कि उसने रामराय बस अड्डे के मध्यनजर बस का ब्रेक लगने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगी. जिस पर उसने बस को गियर में डाल कर गति को धीमा किया. बस को साइड में उतारता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. इसके बाद बस डंपर के पीछे जा लगी और थम भी गई. बस कंडक्टर विनोद ने बताया कि वह अपनी सीट को छोड़ कर पटियाला चौक से चढ़ी सवारियों की टिकट बना रहा था. अचानक धमाके के साथ बस आगे खड़े डंपर से भिड़ गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद यात्रियों को दूसरे बस से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ेंः-

अंबाला में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे दोनों युवक - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

जींद-मथुरा बस की टाइमिंग और रूट में बदलाव, अब दोपहर 12 बजे वाया दिल्ली फरीदाबाद चलेगी बस - JIND MATHURA BUS TIMING

जींदः जिले के गांव रामराये के निकट जींद-हांसी मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पानीपत से हिसार जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया. बस सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में बस यात्रियों को मामूली चोटें आई. हादसे के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे.

हिसार जा रही थी बसः किलोमीटर स्कीम की बस सोमवार सुबह पानीपत से चलकर वाया जींद से हिसार जा रही थी. बस जब जींद-हांसी मार्ग पर गांव रामराये के निकट पहुंची तो चालक ने ब्रेक लगा कर गति कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी. इसके बाद सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. टक्कर के बाद बस में बैठे यात्रियों के मुंह और सिर सीटों से जा टकराई. बस में सवार अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई.

बस चालक ने क्या बतायाः बस के चालक कुलबीर ने बताया कि उसने रामराय बस अड्डे के मध्यनजर बस का ब्रेक लगने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगी. जिस पर उसने बस को गियर में डाल कर गति को धीमा किया. बस को साइड में उतारता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. इसके बाद बस डंपर के पीछे जा लगी और थम भी गई. बस कंडक्टर विनोद ने बताया कि वह अपनी सीट को छोड़ कर पटियाला चौक से चढ़ी सवारियों की टिकट बना रहा था. अचानक धमाके के साथ बस आगे खड़े डंपर से भिड़ गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद यात्रियों को दूसरे बस से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ेंः-

अंबाला में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, चंडीगढ़ से दिल्ली जा रहे थे दोनों युवक - ROAD ACCIDENT IN AMBALA

जींद-मथुरा बस की टाइमिंग और रूट में बदलाव, अब दोपहर 12 बजे वाया दिल्ली फरीदाबाद चलेगी बस - JIND MATHURA BUS TIMING

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.