जींदः जिले के गांव रामराये के निकट जींद-हांसी मार्ग पर सोमवार सुबह उस समय बड़ा हादसा टल गया जब पानीपत से हिसार जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया. बस सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई. हादसे में बस यात्रियों को मामूली चोटें आई. हादसे के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे.
हिसार जा रही थी बसः किलोमीटर स्कीम की बस सोमवार सुबह पानीपत से चलकर वाया जींद से हिसार जा रही थी. बस जब जींद-हांसी मार्ग पर गांव रामराये के निकट पहुंची तो चालक ने ब्रेक लगा कर गति कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगी. इसके बाद सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई. टक्कर के बाद बस में बैठे यात्रियों के मुंह और सिर सीटों से जा टकराई. बस में सवार अधिकांश यात्रियों को मामूली चोटें आई.
बस चालक ने क्या बतायाः बस के चालक कुलबीर ने बताया कि उसने रामराय बस अड्डे के मध्यनजर बस का ब्रेक लगने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगी. जिस पर उसने बस को गियर में डाल कर गति को धीमा किया. बस को साइड में उतारता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था. इसके बाद बस डंपर के पीछे जा लगी और थम भी गई. बस कंडक्टर विनोद ने बताया कि वह अपनी सीट को छोड़ कर पटियाला चौक से चढ़ी सवारियों की टिकट बना रहा था. अचानक धमाके के साथ बस आगे खड़े डंपर से भिड़ गई. बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है. इसके बाद यात्रियों को दूसरे बस से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया.