ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम बरपा रहा कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत, जन जीवन अस्त व्यस्त - DEATH OF CATTLE

बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई. जबकि कई लापता हो गई.

Death of cattle
बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 12, 2025 at 9:27 PM IST

2 Min Read

बागेश्वर: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी सितम ढा रही है. जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है. वहीं बागेश्वर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत हुई हो गई. जबकि कई बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं.

शनिवार को बागेश्वर के जगथाना, पोथिंग और तोली में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. बागेश्वर जिले के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से तकरीबन 41 बकरियों की मौत हो गई. जबकि कई लापता हो गईं. जिनकी ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है. पशुपालन विभाग द्वारा सभी मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 41 बकरियों की मौत से तीनों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं बागेश्वर जिले में लगातार बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि प्रशासनिक टीम के द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना कर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों को निरीक्षण के बाद मुआवजा दिया जाएगा.

बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत (VIDEO-ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 48 घंटों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दो दिन पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में बादल फटने की घटना भी सामने आई थी. वहीं, उससे एक दिन पहले चमोली जिले के थराली में बारिश से काफी नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल में बारिश का कहर, मलबे में दबे बस और ट्रक

बागेश्वर: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी सितम ढा रही है. जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट भी सुनाई दे रही है. वहीं बागेश्वर कपकोट के जगथाना, पोथिंग और तोली में आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की 41 बकरियों की मौत हुई हो गई. जबकि कई बकरियां अभी भी लापता बताई जा रही हैं.

शनिवार को बागेश्वर के जगथाना, पोथिंग और तोली में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. बागेश्वर जिले के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से तकरीबन 41 बकरियों की मौत हो गई. जबकि कई लापता हो गईं. जिनकी ग्रामीणों द्वारा तलाश की जा रही है. पशुपालन विभाग द्वारा सभी मृत बकरियों का पोस्टमॉर्टम किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 41 बकरियों की मौत से तीनों ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं बागेश्वर जिले में लगातार बारिश और आकाशीय बिजली गिर रही है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. तहसीलदार देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि प्रशासनिक टीम के द्वारा मौके पर जाकर मौका मुआयना कर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीणों को निरीक्षण के बाद मुआवजा दिया जाएगा.

बागेश्वर में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत (VIDEO-ETV Bharat)

बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बीते 48 घंटों से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दो दिन पहले चमोली जिले के नंदप्रयाग में बादल फटने की घटना भी सामने आई थी. वहीं, उससे एक दिन पहले चमोली जिले के थराली में बारिश से काफी नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल में बारिश का कहर, मलबे में दबे बस और ट्रक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.