हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार से कल ही एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. हरिद्वार में एक महिला ने अपनी 13 साल की मासूम बेटी का खुद गैंगरेप करवाया, वो भी अपने ही बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों से. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस घटना में सबको झिंझोड़कर रख दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक मां कैसे ऐसा कर सकती है? हालांकि हरिद्वार में इससे पहले ही ममता को शर्मसार करने वाले कई मामले सामने आ चुके हैं. धर्मनगरी में मां की ममता को शर्मसार करने वाले कुछ मामलों के बारे आपको विस्तार से बताते हैं.
हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार और अपराध जगत की खबरों को बारीकी से फॉलो करने वाले कुणाल दरगान की मानें तो हरिद्वार में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब मां की ममता शर्मसार हुई हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले हरिद्वार में आ चुके हैं, जिन्होंने समाज और हरिद्वार की जनता को झंझोड़ कर रख दिया. कुणाल दरगान बताते हैं कि इस साल 2025 मार्च का ही एक मामला है. एक महिला ने अपनी दो जुड़वां बच्चियों की गला घोंटकर मार दिया था. पुलिस ने इस मामले में महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. महिला पर आरोप था कि वो अपनी छह महीने की जुड़वां बच्चियों के रोने से परेशान थी, इसलिए गला दबाकर दोनों को मार दिया.
जानिए कैसा खुला राज: बीती 06 मार्च 2025 को जिला अस्पताल से हरिद्वार पुलिस को सूचना मिली कि दो जुड़वां बच्चियों को मृत अवस्था में भर्ती कराया गया है. बच्चियों के पिता महेश सकलानी ने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए सात मार्च को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी और सीओ ज्वालापुर को मामले की हर पहलू से गहन जांच के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि घटना के दौरान घर में कोई बाहरी व्यक्ति दाखिल नहीं हुआ था.
बच्चियों के पिता ने बताया कि वह घटना के दिन अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था. इसी बीच उसे फोन पर जानकारी मिली कि उसकी बच्चियों की तबीयत खराब हो गई है. जब वह घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी शिवांगी उन्हें अस्पताल ले जा चुकी थी, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया था.
महिला ने खुद कबूली बच्चियों की हत्या: जांच के दौरान पुलिस ने शिवांगी से महिला कांस्टेबल की निगरानी में गहन पूछताछ की थी. आखिरकार घंटों की पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसकी बच्चियां अक्सर रोती रहती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी.
लगातार रातों की नींद पूरी न होने से झल्लाहट में मां ने पहले दोनों बच्चियों को रजाई से दबाया, लेकिन जब वो और जोर से रोने लगीं, तो स्कार्फ से उनका गला घोंट दिया. हत्या को छिपाने के लिए महिला ने दूध लेने के बहाने घर से बाहर जाने का नाटक किया और फिर बच्चियों को मृत अवस्था में अस्पताल ले गई थी.
6 महीने के बच्चे को नदी में डुबोकर मारा: आखिर छह महीने के अपने बच्चे की जान लेने से पहले एक मां की ममता क्यों नहीं पसीजी? हरिद्वार के कनखल थाना इलाके में नवंबर 2019 में एक अजीबोगरीब घटना सामने आने से लोग हैरत में थे. एक महिला ने अपने छह महीने के बच्चे के घर से गायब होने की सूचना पुलिस को दी. इस पर जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि 22 साल की महिला ने ही अपने छह महीने के शिशु की हत्या करके शव को गंगा में बहा दिया था. किसी को कुछ पता न चल सके, इसलिए महिला ने खुद ही पुलिस थाने में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
हालांकि, पुलिस को महिला की बात यकीन नहीं हुआ. पुलिस का शक महिला पर ही गया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कनखल निवासी संगीता नाम की इस महिला ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ-पांव में दर्द रहता था और वो बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही थी. इसी के चलते बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया. आरोपी महिला की एक बेटी पहले से ही थी.
गंगा में डुबोकर मारा, फिर बहा दिया: पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि बच्चे से छुटकारा पाने के लिए वो बच्चे को एक काले बैग में लेकर गंगा किनारे पहुंची और बच्चे को पहले नदी में डुबोया. जब मासूम की सांसें थम गईं तो उसने बच्चे को गंगा में बहा दिया. जिस बैग में वह बच्चे को लेकर गई थी, उसे लेकर वापस अपने घर लौट आई. इसके बाद आरोपी संगीता ने पुलिस में बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट लिखा दी.
सीसीटीवी से महिला का झूठ हुआ था बेनकाब: पुलिस ने एक जांच टीम गठित कर इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, जिससे पुलिस को यह पता चला कि एक महिला काले बैग में कुछ भारी सामान लेकर गंगा की तरफ जा रही है. इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने महिला की झूठी कहानी को बेनकाब कर दिया. पूछताछ में संगीता ने पूरा सच उगल दिया. पुलिस ने आरोपी संगीता के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया.
तीसरा मामला- मां ने बेटी का करावाया गैंगरेप: तीसरा मामला चार जून 2025 का है, जहां एक मां ने अपने दोस्तों से 13 साल की मासूम बेटी का कई बार गैंगरेप करवाया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें---