ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सुरंग में मौत!, काला सोना के लिए दांव पर जिंदगी - MANENDRAGARH CHIRMIRI BHARATPUR

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ग्रामीण कुछ पैसों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर कोल खनन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 12, 2025 at 7:29 PM IST

Updated : April 12, 2025 at 7:54 PM IST

2 Min Read

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर भीतर घने जंगलों के बीच मौत का सुरंग है, जहां चरमारी डांड और उसके आसपास के ग्रामीण रोज कोयले का अवैध खनन कर रहे हैं जबकि सुरंग के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम रहता है.

अंधेरे सुरंग में कोयले का अवैध खनन: कोयला निकालने वालों में ग्रामीणों के साथ नाबालिग भी रहते हैं. जो अपनी जान जोखिम में डालकर ये काम करते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि वे कोयला निकालकर मार्केट में बेचते हैं. जिससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं. इसके अलावा कई बार ठेकेदारों को भी कोयला सप्लाई करते हैं. इस बात की भी जानकारी मिली है कि पीएम आवास बनाने के लिए लगने वाली ईंट अब ग्रामीण खुद ही बना रहे हैं. जिससे ईंट को पकाने के लिए भी जो कोयला लगता है वो ग्रामीण अवैध खनन कर ही लाते हैं.

एमसीबी कोयले का अवैध खनन (ETV Bharat Chhattisgarh)

डर तो लगेगा ही मौत के मुंह में जा रहे हैं. लेकिन रोजी मजदूरी के लिए जा रहे हैं. बरसात में खदान में जाना मुश्किल होता है. इसलिए अभी कोयला लेने जाते हैं.- ग्रामीण

गांव की महिला सरपंच ने कहा कि वह हाल ही में चुनी गई हैं, उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मिली है और अब वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगी.

मैं खुद जाकर ग्रामीणों को समझाउंगी कि वहां ना जाएं.-सोनू, महिला सरपंच

वन विभाग ने झाड़ा पल्ला, खनिज विभाग पर ठीकरा: बिहारपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि गांव से लगा हुआ एक नाला है. उस नाले में कोयले की खुदाई होती है. साथ ही किसान की लगानी पट्टा भूमि है. जहां से ग्रामीण कोयला का अवैध खनन कर रहे हैं. रेंजर का कहना है कि वन विभाग की सीमा मुरारो से 200 मीटर की दूरी पर ये क्षेत्र स्थित है. जो वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता, इसमें खनिज विभाग कुछ कर सकता है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
कोयला के लिए जिंदगी दांव पर लगा रहे ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

किसान की मर्जी है कि वह कोयला व्यपारी के साथ मिलजुल कर क्या करते हैं. जिसकी जमीन से खुदाई हो रही है उन्हें भी बुलाया गया और बताया गया है.--लवकुश पांडे, रेंजर, वन परिक्षेत्र बिहारपुर

वन संपदा की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, तो वहीं खनिज विभाग पर अवैध खनन रोकने और राजस्व कीरक्षा करने का दायित्व होता है. लेकिन हकीकत इससे बिलकुल उलट है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
सुरंग से कोयला निकालकर ले जाते ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)
दंतेवाड़ा में एक साथ 8 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित
मुनगा स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद, किसानों की 'आर्थिक सेहत' भी सुधार रही ये सब्जी
भूपेश बघेल का भाजपा पर आरोप पूरी तरह गलत और निराधार: विष्णुदेव साय

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर भीतर घने जंगलों के बीच मौत का सुरंग है, जहां चरमारी डांड और उसके आसपास के ग्रामीण रोज कोयले का अवैध खनन कर रहे हैं जबकि सुरंग के अंदर ऑक्सीजन का स्तर बेहद कम रहता है.

अंधेरे सुरंग में कोयले का अवैध खनन: कोयला निकालने वालों में ग्रामीणों के साथ नाबालिग भी रहते हैं. जो अपनी जान जोखिम में डालकर ये काम करते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि वे कोयला निकालकर मार्केट में बेचते हैं. जिससे उन्हें कुछ पैसे मिल जाते हैं. इसके अलावा कई बार ठेकेदारों को भी कोयला सप्लाई करते हैं. इस बात की भी जानकारी मिली है कि पीएम आवास बनाने के लिए लगने वाली ईंट अब ग्रामीण खुद ही बना रहे हैं. जिससे ईंट को पकाने के लिए भी जो कोयला लगता है वो ग्रामीण अवैध खनन कर ही लाते हैं.

एमसीबी कोयले का अवैध खनन (ETV Bharat Chhattisgarh)

डर तो लगेगा ही मौत के मुंह में जा रहे हैं. लेकिन रोजी मजदूरी के लिए जा रहे हैं. बरसात में खदान में जाना मुश्किल होता है. इसलिए अभी कोयला लेने जाते हैं.- ग्रामीण

गांव की महिला सरपंच ने कहा कि वह हाल ही में चुनी गई हैं, उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मिली है और अब वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगी.

मैं खुद जाकर ग्रामीणों को समझाउंगी कि वहां ना जाएं.-सोनू, महिला सरपंच

वन विभाग ने झाड़ा पल्ला, खनिज विभाग पर ठीकरा: बिहारपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर ने बताया कि गांव से लगा हुआ एक नाला है. उस नाले में कोयले की खुदाई होती है. साथ ही किसान की लगानी पट्टा भूमि है. जहां से ग्रामीण कोयला का अवैध खनन कर रहे हैं. रेंजर का कहना है कि वन विभाग की सीमा मुरारो से 200 मीटर की दूरी पर ये क्षेत्र स्थित है. जो वन विभाग के अंतर्गत नहीं आता, इसमें खनिज विभाग कुछ कर सकता है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
कोयला के लिए जिंदगी दांव पर लगा रहे ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)

किसान की मर्जी है कि वह कोयला व्यपारी के साथ मिलजुल कर क्या करते हैं. जिसकी जमीन से खुदाई हो रही है उन्हें भी बुलाया गया और बताया गया है.--लवकुश पांडे, रेंजर, वन परिक्षेत्र बिहारपुर

वन संपदा की सुरक्षा वन विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, तो वहीं खनिज विभाग पर अवैध खनन रोकने और राजस्व कीरक्षा करने का दायित्व होता है. लेकिन हकीकत इससे बिलकुल उलट है.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur
सुरंग से कोयला निकालकर ले जाते ग्रामीण (ETV Bharat Chhattisgarh)
दंतेवाड़ा में एक साथ 8 नक्सलियों का सरेंडर, लोन वर्राटू अभियान से हुए प्रभावित
मुनगा स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद, किसानों की 'आर्थिक सेहत' भी सुधार रही ये सब्जी
भूपेश बघेल का भाजपा पर आरोप पूरी तरह गलत और निराधार: विष्णुदेव साय
Last Updated : April 12, 2025 at 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.