कोरिया\मनेंद्रगढ़: जिला कोरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज राजस्व संग्रहण के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. निर्धारित 8600 लाख रुपये के लक्ष्य के मुकाबले जिले ने 11586.14 लाख रुपये का राजस्व अर्जित कर 134.72 प्रतिशत प्राप्ति दर्ज की है.
खनिज राजस्व में रिकॉर्ड: राज्य शासन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 14,000 करोड़ रुपये का खनिज राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध में 13,995 करोड़ रुपये का संग्रहण किया गया जो लक्ष्य का 99.96% है. जिला खनिज कार्यालय से ये जानकारी मिली है. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी कोरिया जिले ने 74.57 करोड़ रुपये के लक्ष्य के विरुद्ध 106.52 करोड़ रुपये का खनिज राजस्व संग्रहित किया था.
जिला खनिज अधिकारी भूषण पटेल ने बताया कि कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन, निर्देशन पर यह सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि खनिज राजस्व को बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं.
एमसीबी ने भी बनाया रिकॉर्ड: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर वित्तीय वर्ष 2024-25 में खनिज विभाग, जिला एमसीबी ने भी राजस्व प्राप्ति के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म, अटल नगर नवा रायपुर द्वारा जिले के लिए 75 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध विभाग ने 78.92 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली कर 105 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है.
अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर भी कड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान अवैध गतिविधियों से संबंधित 186 प्रकरणों को चिन्हित करते हुए 42.73 लाख रुपये की अर्थदंड/समझौता राशि वसूल किया.