मंडला: बिछिया जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत ककैया में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला सरपंच और उपसरपंच में हाथापाई हो गई. पंचायत में निर्माण कार्यों को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है. इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया. इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, एसपी ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
शराब से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार, ग्राम ककैया में एक सैलून की दुकान में उपसरपंच राजा ठाकुर बैठे हुए थे, इसी दौरान महिला सरपंच ममता मरकाम पति संग सैलून पहुंची. जहां उसने उप सरपंच की चप्पल से पिटाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें महिला सरपंच हाथ में चप्पल लहराती हुई दिखाई दे रही है.
सैलून की दुकान में मारपीट
इस पूरे मामले पर महिला सरपंच और उनके पति से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "गांव में ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं होती रहती है. हमें इस मामले में किसी को जानकारी देने की जरूरत नहीं है." वहीं, उपसरपंच राजा ठाकुर ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा, "किसी ने थाना बम्हनी बंजर में महिला सरपंच के घर में शराब बेचने की शिकायत की है. सरपंच को लगता है कि यह शिकायत मैंने की है. जबकि ये सरासर गलत है. इसी बात को लेकर ममता मरकाम ने मेरे उपर चप्पल से हमला कर दिया."
- शिलांग हनीमून कपल के साथ कौन थे 3 लड़के?, गाइड का बड़ा दावा, उलझा राज
- पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस ने विदेशी नागरिक पर दर्ज किया केस
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहा, "सरपंच ममता मरकाम और उपसरपंच राजा ठाकुर के बीच लड़ाई की जानकारी मिली है. इससे पहले भी दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका है, दोनों ने एक दुसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. मैंने समझाया है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते लड़ाई शोभा नहीं देती है. लेकिन, एक बार फिर से लड़ाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक पक्ष हाथ में चप्पल लहराते दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले में हमारे पास दोनों की तरफ से शिकायत आई है. मामले में जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."