मंडी: हिमाचल प्रदेश में बीते 18 मई को भुंतर के पास घास काटते वक्त एक महिला ब्यास नदी में गिर गई थी. जिसके बाद से महिला लापता थी. पुलिस प्रशासन और गोताखोर लगातार महिला की तलाश में जुटे थे. वहीं, घटना के 11 दिन बाद आज महिला का शव आज पंडोह डैम से बरामद हुआ है.
पंडोह डैम पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक महिला के शव को पानी के ऊपर बहते देखा. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी को दी. पंडोह पुलिस चौकी और मंडी सदर थाना की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद एसडीआरएफ की मदद से महिला के शव को पानी से बाहर निकाला.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम और शिनाख्त के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी भेजा गया और आसपास के थानों को इसकी सूचना दी गई. भुंतर थाना से पता चला कि एक महिला बीती 18 मई को ब्यास नदी में गिर गई थी, जिसके आधार पर इस महिला के परिजनों को शिनाख्त के लिए जोनल हॉस्पिटल मंडी लाया गया. जहां महिला के बेटे रविंद्र सिंह ने शव की शिनाख्त की.
रविंद्र ने शव की पहचान अपनी मां मीरा देवी (55 वर्ष) के रूप में की. मीरा देवी गांव थरास, जिला कुल्लू की रहने वाली थी. बताया जा रहा है मीरा देवी 18 मई को घास काटते वक्त ब्यास नदी में जा गिरी थी. महिला के परिजनों ने इस संदर्भ में भुंतर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की जानकारी दी. एसपी मंडीने कहा, "महिला के शव की शिनाख्त करने और पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है".
ये भी पढ़ें: कहीं बाइक इंजन से निकला रसेल वाइपर स्नेक, तो कहीं पेयजल स्कीम में घुसा 15 फीट लंबा अजगर