मंडी: बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने मनाली स्थित घर का एक लाख बिजली बिल आने की बात कही थी, जिस पर बीते दिन हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने स्थिति स्पष्ट की और सांसद के दावे को भ्रामक बताया. जिस पर कंगना रनौत ने पलटवार किया है. किसी को झूठा ठहराना ये सरकार और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को शोभा नहीं देता.
बिजली बिल के मुद्दे पर सांसद कंगना रनौत एक बार फिर राज्य सरकार और बिजली बोर्ड पर भड़की नजर आईं. कंगना रनौत ने कहा कि अगर साढ़े 5 हजार का मेरा बिजली बिल आया था पिछले साल तो इस महीने मेरा बिल 70 हजार कैसे आया? चलो वो कहते हैं कि 20 हजार रुपये पहले के भी थे, तो क्या मैंने वहां कोई फैक्ट्री लगाई. क्या मैंने वहां कोई एक्सटेंशन की. क्या मैंने वहां एक भी नया एसी लगवाया है. मैं 8 सालों से वहां रह रही हूं. अगर हमेशा से उतना बिल आता था तो मैं अपने शब्द वापस ले लूंगी. मैंने कभी दिया ही नहीं लाखों में बिल. ये अभी मेरे साथ हो रहा है, पिछले 4-5 महीनों में, उन्होंने ये शुरुआत की है. उससे पहले कभी हुआ ही नहीं ऐसा.
कंगना रनौत ने कहा, "अब आप हर चीज का राजनीतिकरण नहीं कर सकते हैं. मैं भी हिमाचल वासी हूं. मुझे भी यहां की चिंता होती है. मेरे बातों को एक राजनीतिज्ञ की तरह नहीं लेना चाहिए. हम भी जनता हैं. उसका शोध करना चाहिए. इस तरह से छींटे फेंकना और बातों को झुठलाना. मैंने कभी लेट बिल जमा नहीं किया. अगर पिछला 20 हजार रुपया का बकाया भी था तो 70 हजार का बिल कैसे आया? जबकि मैं वहां रहती भी नहीं हूं. किसी को झूठ ठहराना, ये उनको शोभा नहीं देता. खासकर जब वे सत्ता में हो और जो बिजली विभाग के भी कर्मचारी हैं, उन्हें भी ये बातें शोभा नहीं देती".
सांसद बनने के बाद पहली बार कंगना रनौत ने आज मंडी में दिशा कमेटी की बैठक की. इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. डीआरडीए सभागार में यह बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और संबंधित विभाग द्वारा संचालित केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी सांसद के समक्ष रखी गई. बैठक में सांसद कंगना रनौत मंडी से पंडोह के बीच जारी निर्माणाधीन फोरलेन के कार्य में लगातार हो रही देरी पर एनएचएआई अधिकारियों की क्लास लगाते हुए भी नजर आयी. सांसद ने इस कार्य को तय सीमा में पूरा करने के आदेश भी एनएचएआई अधिकारियों को दिए.
सांसद कंगना ने कहा कि पीएम मोदी ने हिमाचल के लिए पहले ही रोड मैप तैयार कर दिया है. उसी रोड मैप के द्वारा काम किया जाएगा. ताकि केंद्र सरकार और पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाया जा सके. दिशा कमेटी के गठन में की गई देरी के सवाल पर कंगना ने कहा कि अन्य सांसदों की अपेक्षा उन्होंने पहले ही अपनी कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी गठन के काफी समय पहले से वह जनता के बीच जा रही हैं और अपनी सांसद निधि भी बांट रही है.
ये भी पढ़ें: एक लाख का बिजली बिल आने पर भड़कीं कंगना रनौत, सुक्खू सरकार को दी भेडियों की संज्ञा
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के एक लाख के बिजली बिल के दावे में कितनी है सच्चाई, जानें बिजली बोर्ड ने क्या किया खुलासा!