मंडी: लोकसभा सांसद कंगना रनौत हिमाचल दौरे पर आज मंडी पहुंची. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सदर विधानसभा के मझवाड़ में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर एक के बाद एक जुबानी हमले किए. वहीं, कंगना ने वक्फ बोर्ड के पुराने अधिनियम को लेकर भी कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.
कंगना रनौत ने कहा, "कांग्रेस की छूट के चलते वक्फ बोर्ड देश की कानून की धज्जियां पर उड़ा रहा था, जिससे पूरे देश का कबाड़ा हो गया था. वक्फ बोर्ड को बनाने के पीछे देश की आजादी से पहले ही बहुत बड़ा संडयत्र रचा गया था, जिससे आज तक पूरा देश पीड़ित था. पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्षेत्रफल से भी ज्यादा का हिस्सा भारत में वक्फ बोर्ड की आड़ में कुछ लोगों ने दबाया हुआ है".
कंगना रनौत ने कहा कि छोटी काशी मंडी अपने घर आने का उन्हें बेसब्री से इंतजार था, लेकिन कांग्रेस ने छोटी काशी को पूरे विश्व में बदनाम करने की कोशिश की हैं. यहां की बेटियों और बहनों को कांग्रेस ने चुनौती देकर मंडी का भाव पूछकर बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा था. वहीं आज जब मंडी की सांसद होने के नाते उनका नाम संसद में बार-बार गूंजता है तो पूरा विश्व देखता है. उन्होंने मंडयाली में कहा कि बहन व बेटी बनकर यहां की जनता के काम किए जाएंगे, जिस सम्मान और विश्वास के साथ मंडी की जनता ने उन्हें संसद भेजा है, वह इसका हमेशा मान रखेंगी.
इस दौरान उन्होने पूर्व में हिमाचल से चुनकर संसद गए कांग्रेसी नेताओं पर यहां के लोगों की आवाज न उठाने का भी आरोप लगाया. कंगना ने कहा कि कांग्रेसी सांसदों ने संसद में न तो कभी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई और न ही केंद्र के समक्ष आज दिन तक कोई मुद्दा उठाया. न ही इन नेताओं को संसद में होने वाले कार्यों का ज्ञान है. यही कारण है कि आज हिमाचल जैसे छोटे से प्रदेश पर आर्थिक इमरजेंसी आन पड़ी है. प्रदेश पर ऋण बढ़ते हुए एक लाख करोड़ पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक विकासखंड में ही होगा जिला परिषद वार्ड, इस पंचायत चुनावों में होंगे ये बदलाव