मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसी. बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कंगना ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले किए. कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू पर आंबेडकर का अपमान कर कैबिनेट से बाहर निकालने का आरोप लगाया. साथ कांग्रेस पर लोगों को मूर्ख बनाने का भी आरोप लगाया.
"कांग्रेस ने आज तक जनता को मूर्ख बनाने का किया काम"
मंडी दौरे पर पहुंची सांसद कंगना रनौत ने कहा कि कांग्रेस ने आज दिन तक सभी को मूर्ख बनाने का ही काम किया है. इस पार्टी ने लोगों का मूर्ख बनाने और ठेंगा दिखाने के अलावा और कुछ नहीं किया. आज कल यह पार्टी संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की किताब हाथ में लेकर वोट बैंक की राजनीति में लगी हुई है.
कंगना रनौत ने कहा, "इतिहास में कांग्रेस ने ही भीमराव आंबेडकर को अपमानित करने का काम किया है. पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान निर्माता का तिरस्कार कर उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया था, जिस कारण भीमराव आंबेडकर को मजबूरन त्यागपत्र देना पड़ा था".

"आंबेडकर की बुद्धिमत्ता से ईर्ष्या रखते थे नेहरू"
गौरतलब है कि सांसद कंगना रनौत सरकारघाट के बल्द्वाड़ा में आयोजित भीमराव आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले किए. कंगना ने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की बुद्धिमत्ता से ईर्ष्या रखते थे. यही कारण था कि उन्हें नेहरू द्वारा बार-बार अपमानित किया जाता था, लेकिन दूसरी ओर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर को न केवल भारत रत्न दिया, बल्कि उनके पंच तीर्थ स्थानों को पूजनीय घोषित कर उन्हें देवतुल्य स्थान भी दिलाया है.

"कांग्रेस सरकार में हिमाचल में अराजकता फैली"
वहीं, कंगना रनौत ने एक बार फिर सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला किया. कंगना ने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में अराजकता फैली हुई है. इस सरकार की दुर्दशा के चलते जनता आज पूरी तरह से त्रस्त है. दिव्यांगों व विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन तक नहीं मिल रही है.
"सुक्खू सरकार ने लोगों की जमीन हड़प ली"
कंगना ने कहा कि जिन लोगों के ड़ंगे टूटे गए हैं, उनकी जमीन सुक्खू सरकार ने हड़प ली है. यह काम उनके कार्य क्षेत्र में न होने के बाद भी गरीब जनता ऐसी शिकायतें लेकर उनके पास पहुंच रही हैं, जबकि राज्य सरकार में बैठे नेता उनका फोन तक उठाना पसंद नहीं करते हैं. यह पार्टी आज पूरे देश में बदनाम हो चुकी है.
सांसद कंगना ने विक्रमादित्य पर साधा निशाना
कंगना ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंडी की बेटी को भी बदनाम करने का षड्यंत्र रचा था. जब चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आए तो इनके नेता "राजा बाबू" किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे. मंडी की बेटी को बदनाम करने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा और यहां की मातृ शक्ति ने इन्हें इसका करारा जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के एक लाख के बिजली बिल के दावे में कितनी है सच्चाई, जानें बिजली बोर्ड ने क्या किया खुलासा!
ये भी पढ़ें: मंडी में सांसद कंगना रनौत ने दिया विवादित बयान, कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलादें