ETV Bharat / state

अज्ञात जानवर मामले में विधायक ने मोहन यादव को लिखी सीधी चिट्ठी, रखी ये बड़ी डिमांड - BARWANI INVISIBLE WILD ANIMAL

राजपुर विधानसभा के लिम्बई गांव में अज्ञात जानवर के काटे जाने से 6 लोगों की मौत, मनावर विधायक ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र.

BARWANI INVISIBLE WILD ANIMAL
बड़वानी में अज्ञात जानवर के काटे जाने का खौफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 5:54 PM IST

3 Min Read

बड़वानी: राजपुर विधानसभा के लिम्बई गांव में घर के बाहर सो रहे लोगों को अज्ञात जानवर के काटने की घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. धार जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि अज्ञात जंगली जानवर के काटने से मृतको के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं.

कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने घटना के लिए जिले के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों और वन मंडल की लापरवाही बताया है. इसी के कारण ग्रामीणों को अपने परिजनों को खोना पड़ा है. साथ ही पशुधन की भी क्षति हो रही है. गैर जिम्मेदार प्रशासनिक कार्यप्रणाली के कारण ग्रामीण खतरे में जी रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर ग्रामीणों को वैक्सीन नहीं लगने के कारण मौत हुई है. इन कारणों की जांच करने के लिए कमेटी गठित की जाए और दोषी प्रशासनिक चिकित्सा एवं वन मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

मनावर विधायक ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की मांग (ETV Bharat)

50-50 लाख मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस विधायक ने सीएम मोहन यादव से जंगली जानवरों से ग्रामीणों की रक्षा के लिए विशेष योजना तैयार करने और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमेटी बनाकर विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने की भी मांग की है.

MANAWAR MLA HIRALAL ALAWA WROTE LETTER TO MOHAN YADAV
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा पत्र (ETV Bharat)

'हर संभव सहायता दी जाएगी'

कलेक्टर गुंचा सनोबर ने बताया कि "बीते 11 दिनों में अज्ञात जानवर के काटे जाने के मामले में मौतों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. बाकी घायलों पर नजर रखी जा रही है. कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों के साथ सोमवार को लिम्बई ग्राम पहुंचकर घायलों और मृतकों के परिजन से मुलाकात कर हर संभव सहायता के लिए आश्वासन दिया है. एंटी रैबीज वैक्सीन लगने के बावजूद लोगों की मृत्यु होने पर वैक्सीन की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर के साथ खंडवा मेडिकल कॉलेज से आई चिकित्सकों की टीम ने घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया."

'अज्ञात जानवर की सर्चिंग जारी'

कलेक्टर गुंचा सनोबर ने बताया कि "अज्ञात जानवर की युद्ध स्तर पर सर्चिंग की जा रही है और इसे ढूंढने के लिए अब ज्यादा संख्या में स्टाफ को लगाया जा रहा है. इसके लिए ड्रोन कैमरों से सर्चिंग के अलावा पिंजरा भी स्थापित किया जा रहा है. फिलहाल जानवर का पता नहीं चल सका है. बता दें कि राजपुर के लिम्बई ग्राम में 5 मई को अज्ञात जानवर ने बाहर सो रहे 17 लोगों को काटा था."

बड़वानी: राजपुर विधानसभा के लिम्बई गांव में घर के बाहर सो रहे लोगों को अज्ञात जानवर के काटने की घटना में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. धार जिले की मनावर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने इसे लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि अज्ञात जंगली जानवर के काटने से मृतको के परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों पर कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैं.

कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने घटना के लिए जिले के प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों और वन मंडल की लापरवाही बताया है. इसी के कारण ग्रामीणों को अपने परिजनों को खोना पड़ा है. साथ ही पशुधन की भी क्षति हो रही है. गैर जिम्मेदार प्रशासनिक कार्यप्रणाली के कारण ग्रामीण खतरे में जी रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर ग्रामीणों को वैक्सीन नहीं लगने के कारण मौत हुई है. इन कारणों की जांच करने के लिए कमेटी गठित की जाए और दोषी प्रशासनिक चिकित्सा एवं वन मंडल के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

मनावर विधायक ने मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर की मांग (ETV Bharat)

50-50 लाख मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस विधायक ने सीएम मोहन यादव से जंगली जानवरों से ग्रामीणों की रक्षा के लिए विशेष योजना तैयार करने और मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमेटी बनाकर विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रदान करने की भी मांग की है.

MANAWAR MLA HIRALAL ALAWA WROTE LETTER TO MOHAN YADAV
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को लिखा पत्र (ETV Bharat)

'हर संभव सहायता दी जाएगी'

कलेक्टर गुंचा सनोबर ने बताया कि "बीते 11 दिनों में अज्ञात जानवर के काटे जाने के मामले में मौतों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. बाकी घायलों पर नजर रखी जा रही है. कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों के साथ सोमवार को लिम्बई ग्राम पहुंचकर घायलों और मृतकों के परिजन से मुलाकात कर हर संभव सहायता के लिए आश्वासन दिया है. एंटी रैबीज वैक्सीन लगने के बावजूद लोगों की मृत्यु होने पर वैक्सीन की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर के साथ खंडवा मेडिकल कॉलेज से आई चिकित्सकों की टीम ने घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया."

'अज्ञात जानवर की सर्चिंग जारी'

कलेक्टर गुंचा सनोबर ने बताया कि "अज्ञात जानवर की युद्ध स्तर पर सर्चिंग की जा रही है और इसे ढूंढने के लिए अब ज्यादा संख्या में स्टाफ को लगाया जा रहा है. इसके लिए ड्रोन कैमरों से सर्चिंग के अलावा पिंजरा भी स्थापित किया जा रहा है. फिलहाल जानवर का पता नहीं चल सका है. बता दें कि राजपुर के लिम्बई ग्राम में 5 मई को अज्ञात जानवर ने बाहर सो रहे 17 लोगों को काटा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.