ETV Bharat / state

इस दिन तक मनाली से जुड़ेगी लद्दाख घाटी, बर्फ हटाने में जुटा BRO - SHINKULA PASS WILL BE RESTORED

मनाली से लेह लद्दाख की जंस्कार घाटी को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा जल्द ही गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल किया जा रहा है.

Manali to Leh road will be restored
मनाली-लेह सड़क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 28, 2025 at 2:07 PM IST

3 Min Read

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से लेह लद्दाख की जंस्कार घाटी को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा 31 मार्च तक यातायात के लिए बहाल हो जाएगा. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) योजक परियोजना सड़क से बर्फ हटाने के कार्य में युद्धस्तर पर जुटी है. शिंकुला दर्रे के बहाल होते ही जांस्कर घाटी के 20 हजार से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. जांस्कर घाटी व कारगिल होते हुए लेह लद्दाख के लोग भी मनाली आ जा सकेंगे.

"बीआरओ शिंकुला की बहाली के करीब पहुंच गया है. इस महीने के अंतिम दिन तक सड़क के बहाल होने की उम्मीद है." - आशुतोष, कैप्टन, बीआरओ 126 आरसीसी

जनवरी माह में भारी बर्फबारी होने के बाद जंस्कार घाटी का मनाली से संपर्क कट गया था. मार्ग बहाल होने के बाद अब शिंकुला को भेदकर बनने वाली टनल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में टनल निर्माण के लिए ही बीआरओ की योजक परियोजना का गठन किया है. वहीं, बीआरओ की टीम भी मनाली-लेह सड़क की बहाली में भी जुट गई है. बीआरओ की दीपक परियोजना दारचा से आगे बारालाचा दर्रे की ओर कूच कर गई है.

"मनाली-लेह सड़क बहाली के कार्य भी शुरू कर दिया है. जल्द ही इस सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी." - कर्नल गौरव, बीआरओ कमांडर

लाहौल घाटी में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम

वहीं, लाहौल घाटी का पर्यटन स्थल सिस्सू भी अब पर्यटकों से चहक उठा है. पर्यटक अब लाहौल के सभी पर्यटन स्थलों में पहुंचने लगे हैं. अटल टनल सहित सिस्सू में तीन फीट बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है. लाहौल का कोकसर पर्यटन स्थल भी पर्यटकों के लिए जल्द बहाल होगा. पर्यटन कारोबारी टशी, पलजोर व रिगजिन ने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली पहुंचने वाले पर्यटक अब मनाली के हामटा, कोठी, सोलंगनाला, अंजनी महादेव व धुंधी सहित सिस्सू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में बर्फ पिघलने के बाद पर्यटन स्थल हामटा व सिस्सू में पर्यटकों की आमद बढ़ी है.

"मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. सैलानी मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं और वहां के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं." - रोशन ठाकुर, निवर्तमान उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन

इस सड़क पर बंद रहेगी गाड़ियों की आवाजाही

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने जारी आदेश में बताया कि उपमंडल लाहौल में तेलिंग मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया जाना है. तेलिंग गांव की सड़क एनएच-03 के लिए महत्वपूर्ण वैकल्पिक संपर्क है. इस सड़क पर पत्थर, चट्टानें और मलबा गिरने का खतरा है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिस्सू (नर्सरी) से एटीआर नॉर्थ पोर्टल तक की सड़क आगामी कुछ समय दिनों तक सुबह सात बजे से नौ बजे तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस विभाग उक्त मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने, यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने और यात्रियों की सहायता के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर सकता है.

ये भी पढ़ें: शिकारी देवी में दिखेगा रोहतांग जैसा नजारा, अभी भी जमी है रास्तों पर आठ से दस फीट बर्फ

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से लेह लद्दाख की जंस्कार घाटी को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा 31 मार्च तक यातायात के लिए बहाल हो जाएगा. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) योजक परियोजना सड़क से बर्फ हटाने के कार्य में युद्धस्तर पर जुटी है. शिंकुला दर्रे के बहाल होते ही जांस्कर घाटी के 20 हजार से ज्यादा लोगों को राहत मिलेगी. जांस्कर घाटी व कारगिल होते हुए लेह लद्दाख के लोग भी मनाली आ जा सकेंगे.

"बीआरओ शिंकुला की बहाली के करीब पहुंच गया है. इस महीने के अंतिम दिन तक सड़क के बहाल होने की उम्मीद है." - आशुतोष, कैप्टन, बीआरओ 126 आरसीसी

जनवरी माह में भारी बर्फबारी होने के बाद जंस्कार घाटी का मनाली से संपर्क कट गया था. मार्ग बहाल होने के बाद अब शिंकुला को भेदकर बनने वाली टनल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में टनल निर्माण के लिए ही बीआरओ की योजक परियोजना का गठन किया है. वहीं, बीआरओ की टीम भी मनाली-लेह सड़क की बहाली में भी जुट गई है. बीआरओ की दीपक परियोजना दारचा से आगे बारालाचा दर्रे की ओर कूच कर गई है.

"मनाली-लेह सड़क बहाली के कार्य भी शुरू कर दिया है. जल्द ही इस सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी." - कर्नल गौरव, बीआरओ कमांडर

लाहौल घाटी में उमड़ रहा पर्यटकों का हुजूम

वहीं, लाहौल घाटी का पर्यटन स्थल सिस्सू भी अब पर्यटकों से चहक उठा है. पर्यटक अब लाहौल के सभी पर्यटन स्थलों में पहुंचने लगे हैं. अटल टनल सहित सिस्सू में तीन फीट बर्फ की मोटी परत बिछी हुई है. लाहौल का कोकसर पर्यटन स्थल भी पर्यटकों के लिए जल्द बहाल होगा. पर्यटन कारोबारी टशी, पलजोर व रिगजिन ने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली पहुंचने वाले पर्यटक अब मनाली के हामटा, कोठी, सोलंगनाला, अंजनी महादेव व धुंधी सहित सिस्सू पहुंच रहे हैं. सोलंगनाला में बर्फ पिघलने के बाद पर्यटन स्थल हामटा व सिस्सू में पर्यटकों की आमद बढ़ी है.

"मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. सैलानी मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं और वहां के पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं." - रोशन ठाकुर, निवर्तमान उपाध्यक्ष, होटल एसोसिएशन

इस सड़क पर बंद रहेगी गाड़ियों की आवाजाही

डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने जारी आदेश में बताया कि उपमंडल लाहौल में तेलिंग मार्ग का जीर्णोद्धार कार्य पूरा किया जाना है. तेलिंग गांव की सड़क एनएच-03 के लिए महत्वपूर्ण वैकल्पिक संपर्क है. इस सड़क पर पत्थर, चट्टानें और मलबा गिरने का खतरा है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिस्सू (नर्सरी) से एटीआर नॉर्थ पोर्टल तक की सड़क आगामी कुछ समय दिनों तक सुबह सात बजे से नौ बजे तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगी. पुलिस विभाग उक्त मार्ग पर कड़ी निगरानी रखने, यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने और यात्रियों की सहायता के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर सकता है.

ये भी पढ़ें: शिकारी देवी में दिखेगा रोहतांग जैसा नजारा, अभी भी जमी है रास्तों पर आठ से दस फीट बर्फ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.