कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही एवलांच की घटनाएं सामने रही हैं. ताजा मामले में जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एवलांच हुआ है. मनाली के धुंधी में पहाड़ी से भारी हिमस्खलन हुआ है. जिसके चलते मनाली केलांग सड़क मार्ग गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. वहीं, अटल टनल और लाहौल की ओर घूमने जा रहे सैलानियों की गाड़ियां भी फंस गई हैं. सूचना मिलते ही बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची और अब सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.
सड़क बंद होने से गाड़ियों की लगी लंबी कतारें
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद सैलानी अटल टनल और लाहौल घाटी की ओर रुख कर रहे थे. ऐसे में अचानक आज सुबह के समय पहाड़ी से एवलांच हुआ. गनीमत रही कि इस दौरान वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं, मार्ग बंद हो जाने से सैलानियों की गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. इसके अलावा लाहौल घाटी से आ रही गाड़ियों को भी फिलहाल रोका जा रहा है.
"अब सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क मार्ग को गाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा. मौसम विभाग के द्वारा फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में लोग मौसम की स्थिति को देखते हुए सफर करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े." - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली