ETV Bharat / state

नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल, चरित्र शंका बनी हत्या की वजह - MAN KILLS WIFE

धमतरी में चरित्र शंका के चलते नवविवाहिता की हत्या को अंजाम दिया.

Man Kills Wife
नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 11:00 AM IST

Updated : June 11, 2025 at 11:31 AM IST

2 Min Read

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कर पति ने 3 महीने में ही अपना वादा तोड़ दिया. चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया. नवविवाहिता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद पत्नी की कत्ल के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या बनीं हत्या की वजह ?: दरअसल पूरा मामला धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का है. वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले धनेश्वर पटेल (26 वर्ष) की शादी मुजगहन में रहने वाली मीनाक्षी पटेल (23 वर्ष) के साथ हुई थी. तीन महीने पहले दुल्हन बनकर मीनाक्षी नगरी के धनेश्वर पटेल के घर आई थी. शादी के कुछ दिनों तक पति और पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन पति अपनी पत्नी मीनाक्षी पर शक करता था. जिसकी वजह से दोनों के बीच वाद विवाद होता रहता था.

नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मंगलवार सुबह 11 बजे जब धनेश्वर पटेल के घर में उसकी पत्नी मीनाक्षी अकेली थी. इसी बीच पत्नी पर शक को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने सब्जी काटने वाले हंसिया से पत्नी मीनाक्षी के गले में वार कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

Man Kills Wife
आरोपी धनेश्वर पटेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पत्नी की मौत के बाद पति वहां से भाग निकला. जब घर के बाकी सदस्य घर में पहुंचे तो जमीन पर मीनाक्षी का शव देकर कर हैरान हो गये. उन्होंने इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी. नगरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नगरी पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी पति धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि मृतका के पति के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ और हंसिया से गले में वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोप में मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता

शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि, आईजी बोले नहीं कम होगा फोर्स का मनोबल

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सात जन्मों का साथ निभाने का वादा कर पति ने 3 महीने में ही अपना वादा तोड़ दिया. चरित्र शंका के चलते पति ने अपनी नई नवेली दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया. नवविवाहिता की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद पत्नी की कत्ल के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या बनीं हत्या की वजह ?: दरअसल पूरा मामला धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र का है. वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले धनेश्वर पटेल (26 वर्ष) की शादी मुजगहन में रहने वाली मीनाक्षी पटेल (23 वर्ष) के साथ हुई थी. तीन महीने पहले दुल्हन बनकर मीनाक्षी नगरी के धनेश्वर पटेल के घर आई थी. शादी के कुछ दिनों तक पति और पत्नी के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन पति अपनी पत्नी मीनाक्षी पर शक करता था. जिसकी वजह से दोनों के बीच वाद विवाद होता रहता था.

नवविवाहिता की हत्या, पति ही निकला कातिल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

मंगलवार सुबह 11 बजे जब धनेश्वर पटेल के घर में उसकी पत्नी मीनाक्षी अकेली थी. इसी बीच पत्नी पर शक को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने सब्जी काटने वाले हंसिया से पत्नी मीनाक्षी के गले में वार कर दिया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

Man Kills Wife
आरोपी धनेश्वर पटेल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पत्नी की मौत के बाद पति वहां से भाग निकला. जब घर के बाकी सदस्य घर में पहुंचे तो जमीन पर मीनाक्षी का शव देकर कर हैरान हो गये. उन्होंने इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी. नगरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

नगरी पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी पति धनेश्वर पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि मृतका के पति के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ और हंसिया से गले में वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के आरोप में मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


रायपुर: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों से नहीं होगी वार्ता

शहीद एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे को दी गई श्रद्धांजलि, आईजी बोले नहीं कम होगा फोर्स का मनोबल

बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़: मारे गए 7 में से 5 माओवादियों की हुई पहचान

Last Updated : June 11, 2025 at 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.