ETV Bharat / state

भाई की हत्या कर शख्स सीधे पहुंचा थाने, बोला- मैंने उसे मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए - MAN KILLED HIS BROTHER

खूंटी में शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है. जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

Murder In Khunti
खूंटी में हत्या. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 2:25 PM IST

2 Min Read

खूंटीः जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक शख्स अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर खुद ही थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि उसने हत्या कर दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने की है.

जमीन विवाद में शख्स की हत्या

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही गोतिया भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मृत शख्स की पहचान गांगू मुंडा के रूप में की गई है. घटना के बाद आरोपी ने खुद मारंगहादा थाना पहुंचकर सरेंडर किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी देते खूंटी के डीएसपी वरुण रजक (वीडियो-ईटीवी भारत)

धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा

डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि गांगू मुंडा और आरोपियों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह गांगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बुधू मुंडा और अच्छु मुंडा मौके पर पहुंचे धारदार हथियार से गांगू पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक गांगू मुंडा के गर्दन और माथे पर कई बार वार किए गए. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बुधू मुंडा खुद मारंगहादा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि मैंने गांगू मुंडा की हत्या कर दी है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अच्छु मुंडा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि इस हत्याकांड को गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

घर से गायब युवक का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध

खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह

खूंटीः जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जिसमें एक शख्स अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर खुद ही थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी कि उसने हत्या कर दी है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाए. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने की है.

जमीन विवाद में शख्स की हत्या

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही गोतिया भाई की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. मृत शख्स की पहचान गांगू मुंडा के रूप में की गई है. घटना के बाद आरोपी ने खुद मारंगहादा थाना पहुंचकर सरेंडर किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी देते खूंटी के डीएसपी वरुण रजक (वीडियो-ईटीवी भारत)

धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा

डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि गांगू मुंडा और आरोपियों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह गांगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बुधू मुंडा और अच्छु मुंडा मौके पर पहुंचे धारदार हथियार से गांगू पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक गांगू मुंडा के गर्दन और माथे पर कई बार वार किए गए. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बुधू मुंडा खुद मारंगहादा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि मैंने गांगू मुंडा की हत्या कर दी है. मुझे गिरफ्तार कर लीजिए. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अच्छु मुंडा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि इस हत्याकांड को गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

घर से गायब युवक का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका

खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध

खूंटी में पत्थर से कुचलकर अज्ञात युवक की हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

खूंटी में हत्या: दामाद ने ससुर को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या के पीछे की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.