ETV Bharat / state

बीमार बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंची पत्नी से हुई अनबन, पति हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूद गया - MAN JUMPED FROM 3RD FLOOR HAMIRPUR

हमीरपुर में एक व्यक्ति मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गया. हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तीसरी मंजिल से कूदा व्यक्ति
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तीसरी मंजिल से कूदा व्यक्ति (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 28, 2025 at 9:04 AM IST

2 Min Read

हमीरपुर: जिला में पत्नी से कहासुनी पर एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसकी टांग में फ्रेक्चर आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुबातिक 33 वर्षीय चठियार निवासी की बेटी को निमोनिया हुआ था. उसकी पत्नी बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाई थी. मेडिकल कॉलेज में किसी बात पर पति और पत्नी में कहासुनी हो गई. इसी दौरान महिला का पति मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से छलांग लगा दी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.

मानसिक रूप से परेशान है घायल

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमेश भारती ने बताया कि 'एक महिला अपने बच्चे को लेकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आई थी, जब महिला बच्चों के वार्ड में बैठी हुई थी तो इस दौरान उसका पति भी वहां आ गया. इस दौरान पति-पत्नी के बीच कुछ बात हुई और महिला के पति ने वार्ड की बॉलकनी से छलांग लगा दी. महिला के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है और उसे घर पर ही छोड़ा गया था, लेकिन वो अस्पताल पहुंच गया. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. घायल व्यक्ति की टांगों में फ्रैक्चर आया है उसका इलाज चल रहा है. बच्चों के वार्ड की बॉलकनी में रेलिंग लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा गया है.'

लोगों ने उठाई ये मांग

अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों और तीमारदारों के अनुसार ये घटना हैरान करने वाली है. इससे वहां कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया. राहत की बात ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. ऐसे मामलों में परिजनों को सतर्क रहना चाहिए. बच्चों के वार्ड की बालकनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग लगाने की जरूरत है. आग कोई इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: खेल-खेल में बच्ची के लिए फंदा बन गया स्कार्फ, परिवार की आंखों के सामने हो गई मौत

हमीरपुर: जिला में पत्नी से कहासुनी पर एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इससे उसकी टांग में फ्रेक्चर आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुबातिक 33 वर्षीय चठियार निवासी की बेटी को निमोनिया हुआ था. उसकी पत्नी बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाई थी. मेडिकल कॉलेज में किसी बात पर पति और पत्नी में कहासुनी हो गई. इसी दौरान महिला का पति मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से छलांग लगा दी. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई.

मानसिक रूप से परेशान है घायल

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रमेश भारती ने बताया कि 'एक महिला अपने बच्चे को लेकर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आई थी, जब महिला बच्चों के वार्ड में बैठी हुई थी तो इस दौरान उसका पति भी वहां आ गया. इस दौरान पति-पत्नी के बीच कुछ बात हुई और महिला के पति ने वार्ड की बॉलकनी से छलांग लगा दी. महिला के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है और उसे घर पर ही छोड़ा गया था, लेकिन वो अस्पताल पहुंच गया. इसी दौरान ये हादसा हुआ है. घायल व्यक्ति की टांगों में फ्रैक्चर आया है उसका इलाज चल रहा है. बच्चों के वार्ड की बॉलकनी में रेलिंग लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को कहा गया है.'

लोगों ने उठाई ये मांग

अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों और तीमारदारों के अनुसार ये घटना हैरान करने वाली है. इससे वहां कुछ समय के लिए डर का माहौल बन गया. राहत की बात ये रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. ऐसे मामलों में परिजनों को सतर्क रहना चाहिए. बच्चों के वार्ड की बालकनी में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग लगाने की जरूरत है. आग कोई इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: खेल-खेल में बच्ची के लिए फंदा बन गया स्कार्फ, परिवार की आंखों के सामने हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.