ETV Bharat / state

पत्नी को चाहिए तलाक तो देने होंगे 10 लाख, जनसुनवाई में पहुंचे पति की अनोखी डिमांड - MAN DEMANDED 10 LAKH FOR DIVORCE

आपने तलाक की नौबत आने पर पत्नी को जीवन यापन के लिए हर्जाना मांगते या तलाक होने पर खासी रकम मिलते देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तलाक के बदले हर्जाना मांगने एक पति जनसुनवाई में पहुंचा वह भी पूरे 10 लाख रुपये.

man demanded 10 lakh rupees to divorce his wife
पत्नी को तलाक देने के लिए युवक ने मांगे 10 लाख (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 8:49 PM IST

Updated : April 8, 2025 at 9:02 PM IST

3 Min Read

ग्वालियर: ग्वालियर में एक पति ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी के घर वाले जबरन उसका तलाक कराना चाहते हैं जबकि वह साथ रहना चाहता है. अगर उसे तलाक चाहिए तो ससुराल वाले उसे 10 लाख रुपये का हर्जाना दें. इस डिमांड के पीछे भी उसकी अनोखी वजह है.

पत्नी को साथ रखना चाहता है युवक

असल में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में रहने वाले युवक सुल्तान ख़ान का शादीशुदा जीवन कुछ समय पहले तक अच्छा चल रहा था. लेकिन ससुराल पक्ष का दखल रिश्ते में दरार बनाता गया. पत्नी उसका साथ छोड़ मायके में रहने लगी और फिर भरण-पोषण और तलाक की अर्जी लगा दी. सुल्तान कई बार पत्नी को अपने साथ वापस रहने की बात रख चुका है लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब वह पुलिस के पास अपनी डिमांड लेकर पहुंचा था.

पत्नी को तलाक देने के लिए युवक ने मांगे 10 लाख (ETV Bharat)

मायके पक्ष के दबाव में तलाक लेने पर अड़ी पत्नी

मंगलवार को ग्वालियर में एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुल्तान भी अपना आवेदन लेकर पहुंचा. मीडिया से बात करते हुए सुल्तान ख़ान ने बताया "मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहती है. अपने मायके वालों के दबाव में मुझसे तलाक लेना चाहती है. तलाक के साथ वह भरण पोषण चाहती है. पत्नी का एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध भी है. इसके बावजूद मैं अपनी पत्नी के साथ जीवन गुज़ारना चाहता हूं. लेकिन वह अपने मायके पक्ष और प्रेमी के दबाव में तलाक मांग रही है."

तलाक के बदले युवक ने 10 लाख की रखी है मांग

फरियादी युवक का कहना है कि इन हालात में वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है. अगर उसकी पत्नी तलाक लेना चाहती है तो उसे इसके लिए 10 लाख रुपये का हर्जाना देना होगा. युवक का कहना है कि शादी के समय दोनों पक्षों का खर्च होता है लेकिन तलाक होने पर लड़की दहेज का पूरा सामान साथ वापस ले जाती है जबकि लड़के वालों खर्च पानी की तरह व्यर्थ हो जाता है.

man demanded 10 lakh rupees to divorce his wife
ग्वालियर में पत्नी को तलाक देने के लिए युवक ने मांगे 10 लाख (ETV Bharat)

हर्जाने की रकम से दोबारा निकाह करेगा युवक

सुल्तान का कहना है कि अगर उसकी पत्नी को तलक लेना है तो वह 10 लाख रुपये दे क्योंकि दोबारा शादी करने पर उसका फिर से खर्च होगा. ऐसे में इन 10 लाख रुपयों की मदद से वह दोबारा शादी कर लेगा और उस पर किसी तरह का भार नहीं आएगा.

जांच कर कार्रवाई करेगी पुलिस

वहीं पूरे मामले को लेकर महिला सेल डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है "जनसुनवाई के दौरान युवक से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई जाएगी."

ग्वालियर: ग्वालियर में एक पति ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी के घर वाले जबरन उसका तलाक कराना चाहते हैं जबकि वह साथ रहना चाहता है. अगर उसे तलाक चाहिए तो ससुराल वाले उसे 10 लाख रुपये का हर्जाना दें. इस डिमांड के पीछे भी उसकी अनोखी वजह है.

पत्नी को साथ रखना चाहता है युवक

असल में बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में रहने वाले युवक सुल्तान ख़ान का शादीशुदा जीवन कुछ समय पहले तक अच्छा चल रहा था. लेकिन ससुराल पक्ष का दखल रिश्ते में दरार बनाता गया. पत्नी उसका साथ छोड़ मायके में रहने लगी और फिर भरण-पोषण और तलाक की अर्जी लगा दी. सुल्तान कई बार पत्नी को अपने साथ वापस रहने की बात रख चुका है लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में अब वह पुलिस के पास अपनी डिमांड लेकर पहुंचा था.

पत्नी को तलाक देने के लिए युवक ने मांगे 10 लाख (ETV Bharat)

मायके पक्ष के दबाव में तलाक लेने पर अड़ी पत्नी

मंगलवार को ग्वालियर में एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुल्तान भी अपना आवेदन लेकर पहुंचा. मीडिया से बात करते हुए सुल्तान ख़ान ने बताया "मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रहती है. अपने मायके वालों के दबाव में मुझसे तलाक लेना चाहती है. तलाक के साथ वह भरण पोषण चाहती है. पत्नी का एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध भी है. इसके बावजूद मैं अपनी पत्नी के साथ जीवन गुज़ारना चाहता हूं. लेकिन वह अपने मायके पक्ष और प्रेमी के दबाव में तलाक मांग रही है."

तलाक के बदले युवक ने 10 लाख की रखी है मांग

फरियादी युवक का कहना है कि इन हालात में वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है. अगर उसकी पत्नी तलाक लेना चाहती है तो उसे इसके लिए 10 लाख रुपये का हर्जाना देना होगा. युवक का कहना है कि शादी के समय दोनों पक्षों का खर्च होता है लेकिन तलाक होने पर लड़की दहेज का पूरा सामान साथ वापस ले जाती है जबकि लड़के वालों खर्च पानी की तरह व्यर्थ हो जाता है.

man demanded 10 lakh rupees to divorce his wife
ग्वालियर में पत्नी को तलाक देने के लिए युवक ने मांगे 10 लाख (ETV Bharat)

हर्जाने की रकम से दोबारा निकाह करेगा युवक

सुल्तान का कहना है कि अगर उसकी पत्नी को तलक लेना है तो वह 10 लाख रुपये दे क्योंकि दोबारा शादी करने पर उसका फिर से खर्च होगा. ऐसे में इन 10 लाख रुपयों की मदद से वह दोबारा शादी कर लेगा और उस पर किसी तरह का भार नहीं आएगा.

जांच कर कार्रवाई करेगी पुलिस

वहीं पूरे मामले को लेकर महिला सेल डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है "जनसुनवाई के दौरान युवक से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जाएगी और जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई जाएगी."

Last Updated : April 8, 2025 at 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.