सहरसा: सहरसा मे एक भूंजा चाउमीन बेचने वाले दुकानदार की अज्ञात अपराधियों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. दुकानदार का सिर धड़ से अलग कर दिया गया और अपराधी कटा हुआ सिर अपने साथ ले गए. वहीं परिवार वालो ने धड़ देख कर मृतक की पहचान की है.
सिर काटकर ले गए अपराधी: अज्ञात अपराधियों द्वारा घटना के बाद जिले के चार अलग-अलग थानों की पुलिस मृतक के सिर को ढूढ़ने मे जुटी है. मृतक की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी स्वर्गीय जगदीश साह के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल साह के रूप में हुई है.

भूंजा बेचकर करता था परिवार का गुजारा: मृतक के बड़े बेटे रवि कुमार ने बताया कि उनके पिता हर रोज की तरह शनिवार के दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच गोलमा थाना क्षेत्र के ही फॉरसाह के समीप भूंजा बचने के लिए गए हुए थे. भूंजा बेचकर वह परिवार का भरण-पोषण करते थे. रात 8 -9 बजे तक वह घर लौट आते थे, लेकिन रात 10:00 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की.
"इस बीच उनके मोबाइल पर फोन भी किया लेकिन वह उठा नहीं रहे थे. इसके बाद हमें काफी चिंता होने लगी. फिर उन्हें ढूंढने के लिए फॉरसाह के समीप पहुंचे तो देखा कि सड़क किनारे पिता का सिर काटा हुआ शव पड़ा है और उनके कारोबार करने वाले ठेला को भी सड़क पर पलट दिया गया है."- रवि कुमार, मृतक का बेटा

सिर की तलाश जारी: इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे और मृतक के सिर को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन मृतक का सिर कहीं नही मिला. रविवार को मृतक के धड़ को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. डॉग स्क्वायड की मदद से सिर की तलाश की जा रही है.

"12 अप्रैल को सूचना मिली कि गोलमा फॉरसाह रोड पर एक व्यक्ति की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. अभियुक्त सिर काटकर ले गए हैं. जल्द ही कांड का उद्भेदन किया जाएगा.घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है."- आलोक कुमार,सदर एसडीपीओ
ये भी पढ़ें
पटना के फिल्म स्टूडियो में युवती का शव मिला, गले पर निशान, स्टूडियो संचालक फरार
बिहार में 15 साल के इम्तियाज की हत्या, पहले किया अपहरण, 10 लाख की फिरौती नहीं मिली तो मार डाला