सरगुजा: सरकार सुशासन तिहार मना रही है. पूरे प्रदेश में इसे लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दावा है कि अंतिम व्यक्ति तक की समस्याओं को जानकर उनका त्वरित समाधान किया जायेगा. प्रशासनिक अमला अपने काम में लगा भी है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे आवेदन आ रहे हैं जो चर्चा का विषय बन चुके हैं.
सुशासन तिहार में अजब आवेदन: छत्तीसगढ़ में एक आवेदक ने वित्त मंत्री को हटाने की मांग की तो वहीं अब सरगुजा में एक विचित्र आवेदन सामने आया है, एक युवक ने सरकार से सासुराल जाने के लिए बाइक की मांग की है.
युवक से जाना आवेदन की सच्चाई: अब जैसे ही ये आवेदन सोशल साइट्स पर जारी हुआ तो कौतूहल और मजाक का विषय बन गया. ये आवेदन सही है या फेक इसकी पड़ताल करना हमारे लिये जरूरी था. लिहाजा ETV भारत की टीम मैनपाट के कदनई गांव पहुचं गई और उस /युवक को खोज निकाला जिसने आवेदन दिया था. हालांकि ये ग्रामीण युवक ना तो कॉल ही रिसीव कर रहा था और ना ही वो अपने घर पर था, काफी मशक्कत के बाद उसे पड़ोस के गांव में खोजा गया.

ससुराल जाने बाइक की मांग: अब युवक ने खुद ही सारी सच्चाई बताई " युवक ने बताया कि बाजार, बैंक या ससुराल पैदल जाने में बहुत दिक्कत होती है, साधन भी नहीं मिलता है. बस छूट जाती है तो पैदल ही जाना पड़ता है. इसलिए सरकार से बाइक मांगा हूं."
युवक से स्व प्रेरणा से ये मांग की है. उसने बताया कि वो किसी के बहकावे या सलाह पर ऐसा आवेदन नहीं दिया है. उसको बाइक ना होने के कारण कई तरह की दिक्कत होती है इसलिए उसने सुशासन तिहार में सरकार से बाइक की गुहार लगाई.
युवक ने आवेदन में क्या लिखा: अगेश ठाकुर ने आवेदन में लिखा है " मेरे लिये ससुराल व बाजार जाने के लिए एक मोटर साइकिल की आवश्यकता है, क्योंकि ससुराल व बाजार दूर है, अतः मेरी गरीबी हालत को देखकर शासन से मोटरसाइकिल प्रदान किया जाए.
भाई ने भी दिया भाई का साथ: अगेश कुमार ठाकुर के भाई ने भी कहा कि सरकार यदि उसके भाई के आवदेन पर संज्ञान लेकर बाइक दे देती है तो बहुत अच्छा रहेगा.