ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा: चाचा को फंसाने के लिए पीएम मोदी को दी थी धमकी, सामने आई वजह तो उड़े पुलिस के होश - DEATH THREAT TO PM MODI

भागलपुर के एक शख्स ने वीपीएन से पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने चार घंटे में गिरफ्तार किया. पढ़ें

Death threat to PM Modi
पीएम मोदी को धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 12:02 PM IST

3 Min Read

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी 35 वर्षीय समीर कुमार रंजन के रूप में हुई है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर वीपीएन का इस्तेमाल कर भेजा गया था. आरोपी ने इस पूरी साजिश के पीछे अपने चाचा मंटू चौधरी को फंसाने की मंशा का भी खुलासा किया है.

पीएमओ को व्हाट्सएप पर मिली धमकी: दरअसल, कल 29 मई को दोपहर में पीएमओ को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मैसेज ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिलाकर रख दिया. तुरंत कार्रवाई करते हुए NIA, IB और गृह मंत्रालय सक्रिय हो गए. मामला बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी तकनीकी अनुसंधान कर चार घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है.

Death threat to PM Modi
पीएम मोदी को युवक ने दी धमकी (ETV Bharat)

चाचा को फंसाने के लिए पीएम को धमकी: इस मामले में सदर डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज के 70 वर्षीय मंटू चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. सूचना मिलते ही एसएसपी हृदयकांत ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कराई थी. जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज समीर रंजन ने अपने चाचा को फंसाने के लिए वीपीएन नंबर का इस्तेमाल कर भेजा था.

जमीन विवाद में रचि साजिश: डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने बताया कि उसके और मंटू चौधरी के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर उसने अपने चाचा को फंसाने के लिए इस गंभीर कदम को अंजाम दिया. मंटू चौधरी ने भी बताया कि वह एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है और पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं.

"जांच में पुलिस ने तकनीकी हस्ताक्षर और मोबाइल के फिंगरप्रिंट के आधार पर समीर तक पहुंच बनाई. पुलिस टीम ने सिम कार्ड और व्हाट्सएप मैसेज की जांच कर साजिश को साबित किया. आरोपी के कब्जे से धमकी वाला मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिस पर उससे पूछताछ जारी है."-चंद्रभूषण, सदर डीएसपी

ऐसी धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा: एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि इस प्रकार की धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

"समीर रंजन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है. जमीन को लेकर पुराने विवाद में उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया है."- हृदयकांत, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बिहार को मिलेगा पहला 6 लेन एक्सप्रेसवे, PM मोदी करेंगे ‘वाराणसी-गया-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे’ का शिलान्यास

ध्यान दें! PM मोदी के रोड शो को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव

PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट, ATSF के हाथों में होगी सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर नजर

PM मोदी के बिहार दौरे को भव्य बनाने में जुटी BJP, पटना में 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव का निवासी 35 वर्षीय समीर कुमार रंजन के रूप में हुई है. जांच में यह खुलासा हुआ है कि धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप पर वीपीएन का इस्तेमाल कर भेजा गया था. आरोपी ने इस पूरी साजिश के पीछे अपने चाचा मंटू चौधरी को फंसाने की मंशा का भी खुलासा किया है.

पीएमओ को व्हाट्सएप पर मिली धमकी: दरअसल, कल 29 मई को दोपहर में पीएमओ को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मैसेज ने पूरे सुरक्षा तंत्र को हिलाकर रख दिया. तुरंत कार्रवाई करते हुए NIA, IB और गृह मंत्रालय सक्रिय हो गए. मामला बिहार के भागलपुर जिले की पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी तकनीकी अनुसंधान कर चार घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया है.

Death threat to PM Modi
पीएम मोदी को युवक ने दी धमकी (ETV Bharat)

चाचा को फंसाने के लिए पीएम को धमकी: इस मामले में सदर डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि सुल्तानगंज के 70 वर्षीय मंटू चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. सूचना मिलते ही एसएसपी हृदयकांत ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कराई थी. जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज समीर रंजन ने अपने चाचा को फंसाने के लिए वीपीएन नंबर का इस्तेमाल कर भेजा था.

जमीन विवाद में रचि साजिश: डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने बताया कि उसके और मंटू चौधरी के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर उसने अपने चाचा को फंसाने के लिए इस गंभीर कदम को अंजाम दिया. मंटू चौधरी ने भी बताया कि वह एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है और पुराने फोन का इस्तेमाल करते हैं.

"जांच में पुलिस ने तकनीकी हस्ताक्षर और मोबाइल के फिंगरप्रिंट के आधार पर समीर तक पहुंच बनाई. पुलिस टीम ने सिम कार्ड और व्हाट्सएप मैसेज की जांच कर साजिश को साबित किया. आरोपी के कब्जे से धमकी वाला मोबाइल जब्त कर लिया गया है, जिस पर उससे पूछताछ जारी है."-चंद्रभूषण, सदर डीएसपी

ऐसी धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा: एसएसपी हृदयकांत ने कहा कि इस प्रकार की धमकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऐसे मामलों को गंभीरता से लेती हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

"समीर रंजन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है. जमीन को लेकर पुराने विवाद में उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया है."- हृदयकांत, एसएसपी

ये भी पढ़ें-

बिहार को मिलेगा पहला 6 लेन एक्सप्रेसवे, PM मोदी करेंगे ‘वाराणसी-गया-रांची-कोलकाता एक्सप्रेसवे’ का शिलान्यास

ध्यान दें! PM मोदी के रोड शो को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव

PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा टाइट, ATSF के हाथों में होगी सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर नजर

PM मोदी के बिहार दौरे को भव्य बनाने में जुटी BJP, पटना में 32 जगहों पर होगा स्वागत समारोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.