विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार तीन लोग रॉन्ग साइड से फिसल कर ट्रक के नीचे घुस गये. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल गो गये. जिनमें से एक की मौत हो गई है.
उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहें हैं. सड़क हादसों में लोग काल का ग्रास बन रहे है. ताजा मामला देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र कि लांघा रोड तिराहे के पास का बताया जा रहा. जहां बाइक सवार तीन लोग रॉन्ग साइड से आने के कारण फिसल कर ट्रक के नीचे आ गए. हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. हादसे की सूचना पुलिस की दी गई. पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पंहुची. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक युवक को गम्भीर हालत में विकासनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया दो लोगों का नजदीकी अस्पताल मे इलाज चल रहा है.
सहसपुर थाना के एसएस आई ने बताया सहसपुर थाना क्षेत्र के लांघा रोड के तिराहे पर बाइक सवार रॉन्ग साइड से आकर फिसल गए. जिसके बाद वे ट्रक के नीचे आने से गंभीर घायल हो गए. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को काफी चोटें आई .घायल अवस्था मे तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. एक युवक को गम्भीर हालत मे विकासनगर अस्पताल मे ले जाया गया. डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दो लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.घायलों की पहचान आशिक(25) निवासी सहसपुर, फरमान( 24) फुरकत अली निवासी सहसपुर के रूप में हुई है. मृतक की पहचान आजम (21) वर्ष निवासी सहसपुर के रूप में हुई है.
पढे़ं- बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक और मैक्स की भयंकर टक्कर, मची चीख पुकार
पढे़ं- हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत
पढे़ं- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे यात्री वाहन की पिकअप से टक्कर, गुजरात के यात्री घायल, एक को गंभीर चोट