ETV Bharat / state

दिल्ली जल बोर्ड में बड़ा फेरबदल, 41 सीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों का ट्रांसफर, देखें सूची - DJB ENGINEERS TRANSFER

दिल्ली जल बोर्ड में कई सीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों का ट्रांसफर किया गया है. सभी अधिकारियों को कार्यभार संतभालने के निर्देश दे दिए गए हैं.

दिल्ली जल बोर्ड
दिल्ली जल बोर्ड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 8, 2025 at 12:31 PM IST

Updated : June 8, 2025 at 12:50 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत 41 से ज्यादा इंजीनियर ट्रांसफर किया गया है. इनमें सीनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं. सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती की जगह पर कार्यभार संभालने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इनमें कई इंजीनियरों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं. ट्रांसफर का यह आदेश दिल्ली जल बोर्ड के करोल बाग स्थित मुख्यालय से डिप्टी डायरेक्टर वरुणालय की तरफ से जारी किया गया है.

ट्रांसफर किए गए इंजीनियरों में बिजेंद्र कुमार, मदन सिंह, दीपक, हिमांशु अग्रवाल, राजेश कुमार और राजेश कुमार त्यागी सहित अन्य इंजीनियर शामिल हैं. आदेश में लिखा है कि इन अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश के साथ कार्यमुक्त किया जाता है. इसके अलावा, वे 09.06.2025 तक अपना कार्यभार सौंपना और संभालना सुनिश्चित करेंगे, वर्ना दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

यह सक्षम प्राधिकारी हेमंत भारद्वाज उपनिदेशक (टी) एल. ओ. के अप्रूवल से जारी किया जा रहा है. बता दें कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाने और 20 फरवरी को भाजपा सरकार के गठन के बाद पिछले एक महीने से सभी विभागों में फेरबदल की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 28 बड़े सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सा निदेशकों के ट्रांसफर किए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस के भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इनमें डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल थे.

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

इसके बाद बड़ी संख्या में थानाध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए गए. अब दिल्ली जल बोर्ड में भी ट्रांसफर किए गए हैं. इसे दिल्ली सरकार की तरफ से सरकार बदलने के बाद कामकाज को गति देने और प्राथमिकता वाले कामों में तेजतर्रार अधिकारियों को लगाने के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और विभागों में इस तरह के बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के सभी सरकारी भवन और स्टेडियम दिव्यांगजनों के लिए बनेंगे सुगम, सीएम रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता बिगड़ने पर GRAP का पहला चरण लागू, रहेंगी ये पाबंदियां

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड में बड़ा फेरबदल किया है. इसके तहत 41 से ज्यादा इंजीनियर ट्रांसफर किया गया है. इनमें सीनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शामिल हैं. सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती की जगह पर कार्यभार संभालने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इनमें कई इंजीनियरों को अतिरिक्त चार्ज भी दिए गए हैं. ट्रांसफर का यह आदेश दिल्ली जल बोर्ड के करोल बाग स्थित मुख्यालय से डिप्टी डायरेक्टर वरुणालय की तरफ से जारी किया गया है.

ट्रांसफर किए गए इंजीनियरों में बिजेंद्र कुमार, मदन सिंह, दीपक, हिमांशु अग्रवाल, राजेश कुमार और राजेश कुमार त्यागी सहित अन्य इंजीनियर शामिल हैं. आदेश में लिखा है कि इन अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश के साथ कार्यमुक्त किया जाता है. इसके अलावा, वे 09.06.2025 तक अपना कार्यभार सौंपना और संभालना सुनिश्चित करेंगे, वर्ना दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

यह सक्षम प्राधिकारी हेमंत भारद्वाज उपनिदेशक (टी) एल. ओ. के अप्रूवल से जारी किया जा रहा है. बता दें कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाने और 20 फरवरी को भाजपा सरकार के गठन के बाद पिछले एक महीने से सभी विभागों में फेरबदल की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 28 बड़े सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षक और चिकित्सा निदेशकों के ट्रांसफर किए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस के भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. इनमें डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल थे.

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची
ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की सूची (ETV Bharat)

इसके बाद बड़ी संख्या में थानाध्यक्षों के भी ट्रांसफर किए गए. अब दिल्ली जल बोर्ड में भी ट्रांसफर किए गए हैं. इसे दिल्ली सरकार की तरफ से सरकार बदलने के बाद कामकाज को गति देने और प्राथमिकता वाले कामों में तेजतर्रार अधिकारियों को लगाने के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और विभागों में इस तरह के बड़े फेरबदल देखने को मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली के सभी सरकारी भवन और स्टेडियम दिव्यांगजनों के लिए बनेंगे सुगम, सीएम रेखा गुप्ता ने दिए निर्देश

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता बिगड़ने पर GRAP का पहला चरण लागू, रहेंगी ये पाबंदियां

Last Updated : June 8, 2025 at 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.