कानपुर : फजलगंज थाना क्षेत्र में संचालित पेंट फैक्ट्री में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. धुएं का गुब्बार उठता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई. आग से हुए नुकसान का आकलन फिलहाल अभी तक नहीं हो सका है.
फजलगंज थाना क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया में स्थित पंजाब पेंट फैक्ट्री में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी. फैक्ट्री में पेंट और केमिकल भरा होने के वजह से कुछ ही देर में आग विकराल हो गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर और कर्मचारी शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले. आग लगने के कारण आसपास के इलाकों के लोगों में दहशत फैल गई. आननफानन लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह फजलगंज थाना क्षेत्र के पंजाब पेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंची थीं और आग पर काबू किया गया. पता चला है कि टॉप फ्लोर पर पैकिंग मटेरियल से आग लगी थी. फिलहाल अग्निकांड में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.