ETV Bharat / state

म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 15 युवक अरेस्ट, संदिग्ध ट्रांजैक्शन का खुलासा - ONLINE BETTING APP CASE

ऑनलाइन सट्टा और साइबर फ्रॉड के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट धारकों की गिरफ्तारी की है.

Major action against Mule account
म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 2, 2025 at 5:23 PM IST

Updated : June 2, 2025 at 8:44 PM IST

4 Min Read

दुर्ग : पुलिस महादेव ऑनलाइन सट्टा और अन्य साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार रात को वैशाली नगर पुलिस ने अपने खातों को बेचने वाले लगभग 15 लड़कों को गिरफ्तार किया. एक साथ 15 अलग-अलग घरों से लड़कों की गिरफ्तारी के बाद पूरे वैशाली नगर और शांति नगर में हड़कंप मच गया. सभी के घरवाले देर रात वैशाली नगर थाने पहुंचे.उन्होंने अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई. लेकिन थाना प्रभारी ने साफ कहा कि उनके खिलाफ पूरे सबूत के बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर जांच: दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि वैशाली नगर केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने थाने में लिखित आवेदन दिया था. जिस पर जांच की कई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. बिहार का सट्टा खाईवाल नितिश कुमार ने दुर्ग भिलाई के लोगों के खाते 20 हजार रुपये में खरीद लिए थे. इसके जरिए वह ट्रांजैक्शन करता था. ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर उम शर्मा नामक महिला के खाते की जांच की गई. उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया तो और भी खुलासे हुए.

दुर्ग पुलिस का बयान (ETV BHARAT)
म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिला ने बताया कि उसने जनवरी में खाता खुलवाया था. उसके एकाउंट में फरवरी में 5 करोड़ रुपए जमा हुए थे. जो दिल्ली से ट्रांसफर हुआ था. उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. इस केस की जांच की जा रही है. इसमें खुलासा हुआ कि मोनू और उसके साथियों के द्धारा खाता खुलवाकर सट्टे का काम किया जा रहा है.- पद्मश्री तंवर, प्रवक्ता, दुर्ग पुलिस

MULE ACCOUNT HOLDERS
म्यूल खाता धारकों पर एक्शन (ETV BHARAT)


बीजेपी पार्षद ने कार्रवाई पर उठाए सवाल : इसको देखते हुए उन लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद ललित मोहन को बुला लिया. ललित मोहन ने बताया कि उनके पास मोहल्ले के लोगों ने फोन किया कि पुलिस लड़कों को गिरफ्तार करके ले गई है. इसी मुद्दे को लेकर वो रात में थाने पहुंचे हैं. ललित मोहन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने खातों को किराए से देने को लेकर गिरफ्तारी की वो ठीक है, लेकिन पुलिस उन बड़े-बड़े लोगों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. जो शहर में रहकर लाखों करोड़ों का काम सट्टे का काम कर रहे हैं उनको पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.

पुलिस कुछ नहीं कर रही है वो महादेव के नाम पर लीपापोती कर रही है. कुछ गरीब लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. पुलिस ये क्यों नहीं पता लगा रही है कि कौन वो लोग हैं जो इनके खातों का उपयोग कर रहे हैं. पुलिस बड़े गुनहगारों को छोड़कर छोटे लोगों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है- ललित मोहन, पूर्व पार्षद बीजेपी नेता


पार्षद की माने तो युवकों का अकाउंट धोखे से लिया गया.पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया उनका कहना है कि उन्होंने गदा चौक निवासी कुणाल सोनी और शास्त्री नगर निवासी कुणाल पटनायक को अपना खाता दिया था. दोनों खुद ही उन्हें केनरा बैंक लेकर गए थे. खाता खुलवाकर अपने पास रखा. उन्होने उन्हें ये नहीं बताया कि वो इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा या गलत काम में उपयोग करेंगे. इस बारे में जब वैशाली थाना प्रभारी अमित अंदानी से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा बाद में किया जाएगा, उसी समय पूरी जानकारी दी जाएगी.

मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा

भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार

फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार

दुर्ग : पुलिस महादेव ऑनलाइन सट्टा और अन्य साइबर फ्रॉड को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार रात को वैशाली नगर पुलिस ने अपने खातों को बेचने वाले लगभग 15 लड़कों को गिरफ्तार किया. एक साथ 15 अलग-अलग घरों से लड़कों की गिरफ्तारी के बाद पूरे वैशाली नगर और शांति नगर में हड़कंप मच गया. सभी के घरवाले देर रात वैशाली नगर थाने पहुंचे.उन्होंने अपने बच्चों को छुड़ाने के लिए थाना प्रभारी से गुहार लगाई. लेकिन थाना प्रभारी ने साफ कहा कि उनके खिलाफ पूरे सबूत के बाद ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है.

केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर जांच: दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि वैशाली नगर केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया ने थाने में लिखित आवेदन दिया था. जिस पर जांच की कई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. बिहार का सट्टा खाईवाल नितिश कुमार ने दुर्ग भिलाई के लोगों के खाते 20 हजार रुपये में खरीद लिए थे. इसके जरिए वह ट्रांजैक्शन करता था. ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर उम शर्मा नामक महिला के खाते की जांच की गई. उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया तो और भी खुलासे हुए.

दुर्ग पुलिस का बयान (ETV BHARAT)
म्यूल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

महिला ने बताया कि उसने जनवरी में खाता खुलवाया था. उसके एकाउंट में फरवरी में 5 करोड़ रुपए जमा हुए थे. जो दिल्ली से ट्रांसफर हुआ था. उमा शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. इस केस की जांच की जा रही है. इसमें खुलासा हुआ कि मोनू और उसके साथियों के द्धारा खाता खुलवाकर सट्टे का काम किया जा रहा है.- पद्मश्री तंवर, प्रवक्ता, दुर्ग पुलिस

MULE ACCOUNT HOLDERS
म्यूल खाता धारकों पर एक्शन (ETV BHARAT)


बीजेपी पार्षद ने कार्रवाई पर उठाए सवाल : इसको देखते हुए उन लोगों ने बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद ललित मोहन को बुला लिया. ललित मोहन ने बताया कि उनके पास मोहल्ले के लोगों ने फोन किया कि पुलिस लड़कों को गिरफ्तार करके ले गई है. इसी मुद्दे को लेकर वो रात में थाने पहुंचे हैं. ललित मोहन ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने खातों को किराए से देने को लेकर गिरफ्तारी की वो ठीक है, लेकिन पुलिस उन बड़े-बड़े लोगों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है. जो शहर में रहकर लाखों करोड़ों का काम सट्टे का काम कर रहे हैं उनको पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.

पुलिस कुछ नहीं कर रही है वो महादेव के नाम पर लीपापोती कर रही है. कुछ गरीब लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. पुलिस ये क्यों नहीं पता लगा रही है कि कौन वो लोग हैं जो इनके खातों का उपयोग कर रहे हैं. पुलिस बड़े गुनहगारों को छोड़कर छोटे लोगों को गिरफ्तार करने का काम कर रही है- ललित मोहन, पूर्व पार्षद बीजेपी नेता


पार्षद की माने तो युवकों का अकाउंट धोखे से लिया गया.पुलिस ने जिन लड़कों को गिरफ्तार किया उनका कहना है कि उन्होंने गदा चौक निवासी कुणाल सोनी और शास्त्री नगर निवासी कुणाल पटनायक को अपना खाता दिया था. दोनों खुद ही उन्हें केनरा बैंक लेकर गए थे. खाता खुलवाकर अपने पास रखा. उन्होने उन्हें ये नहीं बताया कि वो इन खातों का उपयोग ऑनलाइन सट्टा या गलत काम में उपयोग करेंगे. इस बारे में जब वैशाली थाना प्रभारी अमित अंदानी से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा बाद में किया जाएगा, उसी समय पूरी जानकारी दी जाएगी.

मासूम बच्ची का अपहरण, सीसीटीवी में कैद आरोपी, मौके पर साइकिल छोड़कर भागा

भिलाई में चली गोली, परिवार का आरोप हथियार लेकर घुसे लोग, फायरिंग के बाद आरोपी फरार

फार्म हाउस में जमा था बावन परियों का खेल, रंग में पुलिस ने डाला भंग, 14 जुआरी गिरफ्तार

Last Updated : June 2, 2025 at 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.