ETV Bharat / state

मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक ने मां खड्गेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना - MAITHILI SINGER

मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक अपनी मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे के निर्माण से पहले अररिया पहुंची और मां खडगेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा की.

maithili singer priya mallick
मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 8:33 PM IST

2 Min Read

अररिया: प्रसिद्ध मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक सोमवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. दरअसल, अपनी आगामी मैथिली फीचर फिल्म 'शुभे हो शुभे' के निर्माण से पहले अररिया पहुंची.

काली मंदिर में की पूजा अर्चना: प्रिया मल्लिक माँ खड़गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली. गायिका प्रिया मल्लिक ने परम पूज्य साधक नानू बाबा का आशीर्वाद प्राप्त की और एक भक्ति गीत गाकर सभी मंत्रमुग्ध कर दी.

मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक (ETV Bharat)

औराही हिंगना पहुंची प्रिया मल्लिक: प्रिया मल्लिक की यह शुभ आशीष यात्रा 13 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान वे मिथिला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन करेंगी. वे साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के गांव औराही हिंगना पहुंची जहां वे रेणु जी के परिजनों से मुलाकात की और उनकी साहित्यिक विरासत को नमन की.

maithili singer priya mallick
प्रिया मल्लिक ने मां खड्गेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना (ETV Bharat)

मिथिला की परंपराओं को प्रचारित करेंगी: उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं मिथिला के देवी-देवताओं और सांस्कृतिक प्रतीकों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं ताकि यह कार्य शुभ और सफल हो.उनकी यह यात्रा न केवल उनकी फिल्म के लिए शुभ संदेश लेकर आएगी, बल्कि मिथिला की समृद्ध परंपराओं को भी प्रचारित करेगी.

maithili singer priya mallick
मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक (ETV Bharat)

"मिथिला की संस्कृति और परंपराएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखती हैं. मेरी फिल्म 'शुभे हो शुभे' मिथिला की इस विरासत को सामने लाने का एक प्रयास है. इससे पहले, मैं मिथिला के देवी-देवताओं और सांस्कृतिक प्रतीकों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं, ताकि यह कार्य शुभ और सफल हो." - प्रिया मल्लिक, मैथिली गायिका

ये भी पढ़ें

अररिया: प्रसिद्ध मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक सोमवार को विश्व प्रसिद्ध मां खड़गेश्वरी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की. दरअसल, अपनी आगामी मैथिली फीचर फिल्म 'शुभे हो शुभे' के निर्माण से पहले अररिया पहुंची.

काली मंदिर में की पूजा अर्चना: प्रिया मल्लिक माँ खड़गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ली. गायिका प्रिया मल्लिक ने परम पूज्य साधक नानू बाबा का आशीर्वाद प्राप्त की और एक भक्ति गीत गाकर सभी मंत्रमुग्ध कर दी.

मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक (ETV Bharat)

औराही हिंगना पहुंची प्रिया मल्लिक: प्रिया मल्लिक की यह शुभ आशीष यात्रा 13 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी. इस दौरान वे मिथिला क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन करेंगी. वे साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के गांव औराही हिंगना पहुंची जहां वे रेणु जी के परिजनों से मुलाकात की और उनकी साहित्यिक विरासत को नमन की.

maithili singer priya mallick
प्रिया मल्लिक ने मां खड्गेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना (ETV Bharat)

मिथिला की परंपराओं को प्रचारित करेंगी: उन्होंने कहा कि इससे पहले मैं मिथिला के देवी-देवताओं और सांस्कृतिक प्रतीकों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं ताकि यह कार्य शुभ और सफल हो.उनकी यह यात्रा न केवल उनकी फिल्म के लिए शुभ संदेश लेकर आएगी, बल्कि मिथिला की समृद्ध परंपराओं को भी प्रचारित करेगी.

maithili singer priya mallick
मैथिली गायिका प्रिया मल्लिक (ETV Bharat)

"मिथिला की संस्कृति और परंपराएं विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखती हैं. मेरी फिल्म 'शुभे हो शुभे' मिथिला की इस विरासत को सामने लाने का एक प्रयास है. इससे पहले, मैं मिथिला के देवी-देवताओं और सांस्कृतिक प्रतीकों का आशीर्वाद लेना चाहती हूं, ताकि यह कार्य शुभ और सफल हो." - प्रिया मल्लिक, मैथिली गायिका

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.