ETV Bharat / state

चार दोस्तों ने मिलकर व्यापारी से लूटे थे 10 लाख, पुलिस ने मुख्य आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार - BHAGALPUR LOOT CASE

भागलपुर में मक्का व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. मुख्य आरोपी पप्पू मंडल गिरफ्तार किया गया, अन्य की तलाश जारी है.

Bhagalpur Loot case
भागलपुर में लूट का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2025 at 8:00 AM IST

4 Min Read

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मक्का व्यापारी से हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बदमाश ने लूट के लिए दो दिन पहले प्लानिंग की थी. जिसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी पप्पू मंडल ने तीन दोस्तों का सहारा लिया था. चार बदमाशों ने हेलमेट पहनकर दो बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम दिया और व्यापारी से 10 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये.

लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: घटना में शामिल एक अपराधी पप्पू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद के द्वारा किए गए अपराध को स्वीकारा है. गिरफ्तारी की जानकारी नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने दी है. एसडीपीओ ने बताया कि छह मई को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने मक्का व्यापारी से फिल्मी अंदाज में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

भागलपुर में लूटकांड (ETV Bharat)

कैसे पकड़ में आए अपराधी: पुलिस ने बताया कि सभी बदमाशों ने मुंह में गमछा बांधकर और हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दिया था और नवगछिया की तरफ भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अपराधी पप्पू मंडल की पहचान हुई. जिसके आधार पर पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में पप्पू मंडल ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.

मक्का व्यापारी की कर रहे थे रेकी: पप्पू मंडल ने पुलिस को बताया कि मक्का व्यापारी की दो दिन पहले से रेकी की जा रही थी, क्योंकि व्यापारी रोज की तरह व्यापार करने के लिए पैसे इकट्ठा करके निकलता था. जिसके बाद उन लोगों ने व्यापार को घेर कर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार पप्पू मंडल के पास से पुलिस ने घटना में शामिल एक देसी कट्टा, थैला सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

इस दिन हुई थी घटना: दरअसल नवगछिया जिला के NH-31 पर गुदरिया स्थान के पास बीते शुक्रवार को मक्का व्यापारी से 10 लाख 10 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए थे. पीड़ित व्यवसायी आशुतोष आनंद और आनंद सिंह दोनों पटना के बेऊर निवासी हैं. दोनों भाई नवगछिया जीरोमाइल पर किराये के रूम में फरवरी से रह रहे हैं. बीते 5 साल से ये दोनों भाई मक्का के सीजन में नवगछिया क्षेत्र में मक्का की खरीद करते हैं.

Bhagalpur Loot case
लूटकांड का एक आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

कहां हुई थी घटना: एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि किसानों को मक्का मूल्य देने के लिए व्यापारियों ने अपने पास 10 लाख 10 हजार रुपये रखे थे. सुबह 9:30 बजे दोनों भाई बाइक से किसानों को रुपये देने संतोष धर्मकांटा जा रहे थे. इसी बीच गुदरिया स्थान के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायियों की बाइक को रुकवाया और घटना को अंजाम दिया.

"व्यापारियों से दोनों बाइक पर पीछे बैठे अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर रुपये की मांग की, जब व्यापारी रुपये नहीं दे रहे थे, तब एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से मारपीट कर रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर वो नवगछिया की ओर फरार हो गए. घटना के वक्त सभी आरोपी हेलमेट लगाकर चेहरा छुपाए हुए थे. जिसमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश जारी है."-ओमप्रकाश, एसडीपीओ, नवगछिया

ये भी पढ़ें-

वैशाली में लूट के दौरान गल्ला व्यवसायी की हत्या, पुत्र की हालत गंभीर, विरोध में बाजार बंद

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला कारोबारी को बनाया बंधक, पिस्तौल की नोक पर लूटे 15 लाख

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मक्का व्यापारी से हुए लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बदमाश ने लूट के लिए दो दिन पहले प्लानिंग की थी. जिसके बाद वारदात को अंजाम देने के लिए मुख्य आरोपी पप्पू मंडल ने तीन दोस्तों का सहारा लिया था. चार बदमाशों ने हेलमेट पहनकर दो बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम दिया और व्यापारी से 10 लाख 10 हजार रुपये लूट लिये.

लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: घटना में शामिल एक अपराधी पप्पू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुद के द्वारा किए गए अपराध को स्वीकारा है. गिरफ्तारी की जानकारी नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश ने दी है. एसडीपीओ ने बताया कि छह मई को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने मक्का व्यापारी से फिल्मी अंदाज में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

भागलपुर में लूटकांड (ETV Bharat)

कैसे पकड़ में आए अपराधी: पुलिस ने बताया कि सभी बदमाशों ने मुंह में गमछा बांधकर और हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम दिया था और नवगछिया की तरफ भाग गए थे. पुलिस ने इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अपराधी पप्पू मंडल की पहचान हुई. जिसके आधार पर पप्पू मंडल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की पूछताछ में पप्पू मंडल ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.

मक्का व्यापारी की कर रहे थे रेकी: पप्पू मंडल ने पुलिस को बताया कि मक्का व्यापारी की दो दिन पहले से रेकी की जा रही थी, क्योंकि व्यापारी रोज की तरह व्यापार करने के लिए पैसे इकट्ठा करके निकलता था. जिसके बाद उन लोगों ने व्यापार को घेर कर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार पप्पू मंडल के पास से पुलिस ने घटना में शामिल एक देसी कट्टा, थैला सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

इस दिन हुई थी घटना: दरअसल नवगछिया जिला के NH-31 पर गुदरिया स्थान के पास बीते शुक्रवार को मक्का व्यापारी से 10 लाख 10 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए थे. पीड़ित व्यवसायी आशुतोष आनंद और आनंद सिंह दोनों पटना के बेऊर निवासी हैं. दोनों भाई नवगछिया जीरोमाइल पर किराये के रूम में फरवरी से रह रहे हैं. बीते 5 साल से ये दोनों भाई मक्का के सीजन में नवगछिया क्षेत्र में मक्का की खरीद करते हैं.

Bhagalpur Loot case
लूटकांड का एक आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

कहां हुई थी घटना: एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि किसानों को मक्का मूल्य देने के लिए व्यापारियों ने अपने पास 10 लाख 10 हजार रुपये रखे थे. सुबह 9:30 बजे दोनों भाई बाइक से किसानों को रुपये देने संतोष धर्मकांटा जा रहे थे. इसी बीच गुदरिया स्थान के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायियों की बाइक को रुकवाया और घटना को अंजाम दिया.

"व्यापारियों से दोनों बाइक पर पीछे बैठे अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर रुपये की मांग की, जब व्यापारी रुपये नहीं दे रहे थे, तब एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से मारपीट कर रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर वो नवगछिया की ओर फरार हो गए. घटना के वक्त सभी आरोपी हेलमेट लगाकर चेहरा छुपाए हुए थे. जिसमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तीन की तलाश जारी है."-ओमप्रकाश, एसडीपीओ, नवगछिया

ये भी पढ़ें-

वैशाली में लूट के दौरान गल्ला व्यवसायी की हत्या, पुत्र की हालत गंभीर, विरोध में बाजार बंद

मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े गल्ला कारोबारी को बनाया बंधक, पिस्तौल की नोक पर लूटे 15 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.