मैहर : मैहर जिले में हरियाली बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने खास प्लानिंग की है. इसके लिए महिला स्वसहायता समूह की मदद ली जा रही है. इन महिलाओं द्वारा बनाए गए लाखों सीड बम बारिश के मौसम में जगह-जगह ब्लास्ट कराने की योजना है. जब ये बम फटेंगे तो इनसे निकले बीज जमीन पर गिरेंगे. बारिश के दौरान ये बीज पौधे का रूप लेंगे और कुछ दिनों बाद हरियाली बढ़ाने के मकसद में कामयाबी मिलेगी.
मैहर जिले में हरियााली बढ़ाने की प्लानिंग
मैहर जिले में पेड़-पौधे बढ़ाकर पर्यावरण सुधारने की प्लानिंग जिला प्रशासन ने की है. इसीलिए हरियाली बढ़ाने के लिए मैहर जिले में महिला समूहों से सीड बम बनवाए जा रहे हैं. महिलाओं ने मिट्टी, गोबर एवं फेंके गए फलों के बीज से ये बम बनाकर तैयार किए हैं. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक मंजुला झा ने बताया "मैहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से इन बमों को फोड़ा जाएगा. इस तकनीक से देश में कई जगहों पर हरियाली बढ़ी है."
- हरियाली से लेकर ऊगता सूरज, गोबर से छपा अर्चना चिटनिस के लाडले की शादी का कार्ड
- रतलाम का नीम वाला गांव, हर घर के सामने होती है हरियाली, कहते हैं आदर्श गांव
पहली बारिश में फेंके जाएंगे सीड बम
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने मैहर की महिला स्वसहायता समूहों को वीडियो के माध्यम से इस प्रकार के बम बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इन बमों को बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी, सूखा गोबर, खाद एवं अच्छे बीजों का इस्तमाल किया जाता है. इन सीड बमों को मैहर के साथ ही रामनगर एवं अमरपाटन की महिला समूहों द्वारा तैयार किया गया है. मंजुला झा ने बताया "इन सीड बॉल के परिणाम 50 से 60 प्रतिशत सफल होते हैं. पहली बारिश में इइन सीड बमों को उपयुक्त जगह पर फेंका जाएगा." बता दें कि मध्य प्रदेश के मंडला सहित कुछ अन्य जिलों में इन सीड बमों का इस्तेमाल किया जा रहा है.