ETV Bharat / state

ममता हुई शर्मशार, झाड़ियों में बोरी में बंधा मिला नवजात, अंदर जिंदगी की जंग लड़ता रहा मासूम - MAIHAR NEWBORN TIED SACK AND THROWN

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:58 PM IST

सतना जिले में मैहर थाने के पास नहर किनारे झाड़ी में एक नवजात मिला है. नवजात बोरी में बंधा हुआ था. उसके रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे दंपति ने उसको पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.

SATNA NEWBORN TIED SACK AND THROWN
मैहर में बोरी में बंधा मिला नवजात (ETV Bharat)

मैहर: मैहर में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नहर के किनारे बोरी में बंधा हुआ एक नवजात मिला है. किसी ने नवजात को यहां पर बोरी में बांध कर फेंक दिया था. रास्ते से गुजरते हुए एक दंपति ने बच्चे के रोने की आवज सुनकर बोरी को खोलकर बच्चा निकाला और तत्काल पुलिस चौकी लेकर गए. पुलिस ने बच्चे को मैहर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है. बच्चे का उपचार चल रहा है. हालत स्थिर बताई जा रही है.

बच्चे का चल रहा इलाज, हालत स्थिर (ETV Bharat)

बोरी में बांधकर फेंका गया था नवजात

बच्चा पाने वाले इंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि 'बुधवार की दोपहर बांधा पुल की ओर से मैं और मेरी पत्नी गुजर रहे थे. तभी पास की झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज आई तो हमने वहां जाकर देखा, जहां एक बंधी हुई बोरी के अन्दर से रोने की आवाज आ रही थी. मेरी पत्नी ने बोरी खोला तो अंदर एक बच्चा था. हम बच्चे को उठाकर देवी चौकी थाने ले गए. जहां पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है.'

पैसों के लिए मानवता भूल गया एंबुलेंस ड्राइवर, महिला-नवजात को सड़क पर छोड़ा

बच्ची के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत, सौतेले पिता के साथ ही सगी मां को उम्रकैद

बच्चे की हालत स्थिर है

मैहर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुदीव अवादिया ने बताया कि, 'आज यहां एक नवजात बच्चा लाया गया है. हमने बच्चे का उपचार चालू कर दिया है. बच्चे की मां नहीं है तो उसके लिए दूध का इंतजाम कर दिया गया है, उसको दूध पिलाया गया है. बच्चा एक या दो दिन का लग रहा है. नवजात लड़का है. बच्चे की हालत ठीक है. हम लगातार उस पर नजर बनाए हुए हैं.'

मैहर: मैहर में मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नहर के किनारे बोरी में बंधा हुआ एक नवजात मिला है. किसी ने नवजात को यहां पर बोरी में बांध कर फेंक दिया था. रास्ते से गुजरते हुए एक दंपति ने बच्चे के रोने की आवज सुनकर बोरी को खोलकर बच्चा निकाला और तत्काल पुलिस चौकी लेकर गए. पुलिस ने बच्चे को मैहर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है. बच्चे का उपचार चल रहा है. हालत स्थिर बताई जा रही है.

बच्चे का चल रहा इलाज, हालत स्थिर (ETV Bharat)

बोरी में बांधकर फेंका गया था नवजात

बच्चा पाने वाले इंद्रपाल कुशवाहा ने बताया कि 'बुधवार की दोपहर बांधा पुल की ओर से मैं और मेरी पत्नी गुजर रहे थे. तभी पास की झाड़ियों से किसी बच्चे के रोने की आवाज आई तो हमने वहां जाकर देखा, जहां एक बंधी हुई बोरी के अन्दर से रोने की आवाज आ रही थी. मेरी पत्नी ने बोरी खोला तो अंदर एक बच्चा था. हम बच्चे को उठाकर देवी चौकी थाने ले गए. जहां पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है.'

पैसों के लिए मानवता भूल गया एंबुलेंस ड्राइवर, महिला-नवजात को सड़क पर छोड़ा

बच्ची के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत, सौतेले पिता के साथ ही सगी मां को उम्रकैद

बच्चे की हालत स्थिर है

मैहर सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुदीव अवादिया ने बताया कि, 'आज यहां एक नवजात बच्चा लाया गया है. हमने बच्चे का उपचार चालू कर दिया है. बच्चे की मां नहीं है तो उसके लिए दूध का इंतजाम कर दिया गया है, उसको दूध पिलाया गया है. बच्चा एक या दो दिन का लग रहा है. नवजात लड़का है. बच्चे की हालत ठीक है. हम लगातार उस पर नजर बनाए हुए हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.