मैहर: मैहर जिले के बाबूपुर में बड़ा मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. आग की तरह फैली इस खबर से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया. वन विभाग के अनुसार रामनगर तहसील के ग्राम बाबूपुर से सूचना मिली थी कि एक मगरमच्छ गांव के पास है. इसे सबसे पहले एक चरवाहे ने गांव के पास पोखर किनारे देखा. इसके बाद चरवाहे ने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. इसी पोखर में जानवर पानी पीने जाते हैं. इसलिए खतरा बढ़ गया था.
वन विभाग ने किया मगरमच्छ का रेस्क्यू
देखते ही देखते पोखर के पास ग्रामीण जमा हो गए. साथ ही दहशत भी फैल गई. इस मगरमच्छ की लंबाई 3 मीटर थी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन मंडल मैहर, मुकुंदपुर सहित सतना के आलाधिकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर जेसीबी की मदद से खुदाई की गई. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया. इसके बाद इसे बाणसागर डैम में छोड़ दिया गया.
- अशोकनगर में गेहूं के खेत में काल बन बैठा था मगरमच्छ, सिर पर पैर रख भागे मजदूर
- भयंकर मगरमच्छ को देख हंसिया छोड़ भागे मजदूर, बोले- अब कभी नहीं काटेंगे गेहूं
पूरे पोखर में ग्रामीणों ने ली तलाश
वन विभाग के रेंजर सतीश चंद मिश्रा ने बताया "बाबूपुर में एक पोखर में मगरमच्छ होने की सूचना मिली. वन अमले ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पोखर से निकाला गया और बाणसागर डैम में सुरक्षित छोड़ दिया गया." वहीं, ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर इतना बड़ा मगरमच्छ कैसे गांव के पोखर में पहुच गया. ये कहां से आया होगा. पोखर में मगरमच्छ का रेस्क्यू किए जाने के बाद ग्रामीणों ने पूरा पोखर छाना कि कहीं और तो नहीं है मगरमच्छ.