रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की किश्त के पैसे ट्रांसफर किए हैं. महतारी वंदन योजना की सोलहवीं किश्त का भुगतान किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश की 69.30 लाख से ज्यादा महिलाओं को कुल 648.24 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की है.
महतारी वंदन योनजा में अबतक 10 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च 2024 में महतारी वंदन योनजा की शुरुआत की है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए शुरु हुई इस योजना में 16 महीने में 10433.64 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है.
महतारी वंदन योजना का लाभ किसे मिल रहा: महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने एक हजार रूपए की राशि दी जाती है.
पोर्टल और एप में जानकारी: महतारी वंदन योजना के पोर्टल https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर भुगतान और योजना की दूसरी जानकारी देख सकते हैं. महतारी वंदन योजना का मोबाइल ऐप भी है, जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर जानकारी देख सकते हैं.
महतारी वंदन योजना के तहत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाती है. जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है, वे बैंक जाकर आधार सीडिंग कराएं ताकि उनकी भुगतान राशि वापस ना हो. इसके लिए एसएमएस से भी सूचना दी जा रही है. हितग्राहियों को कोई समस्य आ रही है तो वह पोर्टल में शिकायत कर सकते हैं. ऑप्शन में जाकर अपनी समस्या ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं,
आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील: महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से आधार कार्ड अपडेट कराने की भी अपील की है. आधार कार्ड को हर 10 साल साल में अपडेट करना अनिवार्य है.