देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एलयूसीसी, निजी स्कूलों की मनमानी, खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरोध में सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी निवास का घेराव किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को यमुना कॉलोनी के गेट पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
वहीं, बैरिकेडिंग लगाकर रोके से जाने प्रदर्शनकारी महिला सड़क पर ही बैठ गईं और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस पार्टी का यह प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की अगुवाई में किया गया.
वहीं, ज्योति रौतेला ने कहा कि-
एलयूसीसी घोटाले में जिस तरह देवभूमि को कलंकित किया गया है. वह किसी से छिपा नहीं है. विभाग द्वारा द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ निवेशको ने जिस तरह से जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिए जाने के लिए प्रदर्शन किए, वह निश्चित रूप से देवभूमि को शर्मसार करने वाला है. -ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस
उन्होंने कहा कि निवेशकों ने समिति पर इसलिए भरोसा जताया था कि समिति भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी. लेकिन जिस तरह समिति ने अपने पोर्टल को बंद कर दिया. उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ठगने का काम कर रही है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ज्योति रौतेला ने कहा कि-
बीते रोज मिलावट कुट्टू के आटे से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. इससे पहले भी खाद्य पदार्थों में मिलावट के कई मामले सामने आ चुके हैं. परंतु सरकार इन मामलों से कोई सबक नहीं ले रही है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटे. इसके साथ ही उन्होंने निजी स्कूलों की मनमानी पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया. -ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस
उन्होंने कहा कि निजी स्कूल लगातार फीस बढ़ोतरी कर रहे हैं. लेकिन सरकार निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा पा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर महिला कांग्रेस को आज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-